
सैटेलाइट फोन से कैसे अलग है Starlink? क्या आपके फोन में सीधे मिलेगी सर्विस
AajTak
Starlink की जल्द भारत में एंट्री हो सकती है. वैसे तो सरकार से इसे सर्विसेस शुरू करने के लिए परमिशन नहीं मिली है, लेकिन स्टारलिंक ने जियो और एयरटेल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इसके तहत जियो और एयरटेल के स्टोर से आपको स्टारलिंक के इक्विपमेंट उपलब्ध होंगे. अब सवाल है कि Starlink, जियो और एयरटेल के AirFiber से कैसे अलग है.
एलॉन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस Starlink लगातार चर्चा में है. चर्चा की वजह है Starlink की जियो और एयरटेल के साथ अलग-अलग लेकिन एक जैसे पार्टनरशिप. एलॉन मस्क की एरोस्पेस कंपनी SpaceX जल्द ही भारत में जियो और एयरटेल की मदद से सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया करा पाएगी.
हालांकि, अभी तक Starlink को भारत सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. Airtel और Jio की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि ये दोनों ही स्टारलिंक इक्विपमेंट को अपने स्टोर पर बेचेंगी. ये पूरी सर्विस काम कैसे करेगी इस पर अभी ज्यादा जानकारी नहीं है.
जियो और एयरटेल के पास AirFiber की सर्विस है, जो वायरलेस इंटरनेट सर्विस ऑफर करती है. एक सवाल लोगों के मन में ये आ रहा है कि जब एयर फाइबर की सर्विस मौजूद थी, तो Starlink के आने से क्या फायदा होगा. साथ ही Apple iPhone पर सैटेलाइट कम्युनिकेशन का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं ये सभी टेक्नोलॉजी एक दूसरे से कैसे अलग हैं.
मौजूदा AirFiber कुछ और नहीं बल्कि वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस है, जिसमें आपको 5G नेटवर्क और एडवांस Wi-Fi 6 टेक्नोलॉजी के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है. भले ही ये सर्विस वायरलेस हो, लेकिन फिर भी इसमें टावर पर निर्भर रहना पड़ता है. इसमें आपके घर पर एक एंटीना लगाया जाता है, जो नजदीकी टेलीकॉम टावर से आपको कनेक्ट करता है.
यह भी पढ़ें: Jio और Airtel दोनों से मिलाया हाथ, क्या है Elon Musk का Starlink को इंडिया लाने का प्लान?
ये सर्विस उन एरिया में काफी मददगार साबित होती है, जहां ब्रॉडबैंड केबल को नहीं पहुंचाया जा सकता है. इस पर आपको 100 से 200 Mbps की स्पीड लो लेटेंसी के साथ मिल जाती है. जियो और एयरटेल दोनों ही इस तरह की सर्विस ऑफर करती हैं.

Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.