
Airtel-Jio-Starlink डील: इंटरनेट यूजर्स को फायदा या नुकसान? अमेरिका में इतने हजार का रिचार्ज
AajTak
Airtel के बाद अब Jio ने भी Elon Musk के SpaceX के साथ डील कर ली है. इस डील के बाद भारत में Starlink सर्विस को लाया जाएगा, हालांकि अभी भारतीय अथॉरिटीज से अप्रूवल लेना बाकी है. सभी अप्रूवल मिलने के बाद ही भारत में Starlink की सर्विस शुरू हो सकेंगी. Starlink, एक सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है.
Airtel और Reliance Jio ने Starlink के साथ डील का ऐलान कर दिया है, जो एक सेटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है. Airtel ने जहां मंगलवार को बताया कि Elon Musk की कंपनी SpaceX के साथ पार्टनरशिप कर ली है, जो Starlink के लिए है. वहीं बुधवार सुबह Reliance Jio ने भी Starlink के साथ की गई डील की जानकारी दी. हालांकि अभी SpaceX को भारतीय अथॉरिटीज से लाइसेंस लेना बाकी है.
सभी अप्रूवल मिलने के बाद ही भारत में SpaceX की सर्विस शुरू हो सकेंगी. यहां आज आपको बताने जा रहे हैं कि Starlink क्या है, कैसे काम करता है और भारत में इसको कैसे फायदा मिलेगा. साथ ही अमेरिका में इसके इंस्टॉलेशन का क्या खर्चा है.
Starlink क्या है ?
Starlink, एक सेटेलाइट बेस्ड हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर है, जिसे खुद Elon Musk की कंपनी SpaceX ने डेवलप किया है. इसके लिए मोबाइल टावर लगाने की जरूरत नहीं होती है. Starlink दुनिया भर में हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराना चाहती है, खासकर उन इलाकों में जहां वायर ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें: Airtel के बाद अब Reliance Jio ने की Starlink के साथ डील, सेटेलाइट से मिलेगा इंटरनेट
भारतीय यूजर्स को कैसे मिलेगा फायदा?

Dyson Supersonic Nural Hair Dryer Review: डायसन के हेयर ड्रायर दुनिया भर में बेहद पॉपुलर हैं. ये कंपनी अपने खास टेक के लिए जानी जाती है जो हेयर ड्राइंग के दौरान बाल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर से बाल और स्कैल्प दोनों ही में भी दिक्कतें आती हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा हमारा एक्स्पीरिएंस.

Web Summit Qatar के दौरान कतर रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (QRDI) की तरफ से 'राइजिंग इनोवेटर्स कॉम्प्टिशन' में तीन भारतीय स्टूडेंट ने बाजी मारी और उन्हें खिताब मिला. यहां इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पावर्ड लॉजिस्टिक इनोवेशन सिस्टम तैयार किया है, जिसका नाम मॉड्यूलर ऑटोमेटेड सॉर्टिंग हब (MASH) है, जो पार्सल एंड कुरियर कंपनी DHL के सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है.