
Yamaha FZ-S Fi Hybrid: खत्म हुआ इंतज़ार, लॉन्च हो गई देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल, कीमत है इतनी
AajTak
Yamaha FZ-S Fi Hybrid: यामहा ने देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल को आज बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. मूल रूप से FZ-S Fi पर ही बेस्ड मॉडल है, लेकिन कंपनी ने इस बाइक के इंजन मैकेनिज्म और तकनीकी में कुछ बदलाव किया है.
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल Yamaha FZ-S Fi Hybrid को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,44,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी आज से शुरू कर दी है, जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.
कैसी है ये हाइब्रिड मोटरसाइकिल-
बता दें कि, यामाहा के इस हाइब्रिड मोटरसाइकिल का इंतज़ार लंबे वक्त से हो रहा था. कंपनी पहले से ही देश में हाइब्रिड स्कूटर की बिक्री करती है. कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही स्टाइलिश डिज़ाइन दिया है. हालांकि देखने में ये काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसी ही है. लेकिन इसमें इंटिग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल शामिल किए गए हैं, इसके अलावा बाइक के एयरोडायनमिकी को भी बेहतर बनाया गया है.
कंपनी ने इस बाइक में 149 सीसी की क्षमता का ब्लू-कोर इंजन का इस्तेमाल किया है. जो नए OBD-2B मानकों के अनुसार तैयार किया गया है. ये इंजन स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (SSS) जैसी तकनीकी से लैस है. कंपनी का दावा है कि, ये तकनीक साइलेंट स्टार्ट और बैटरी-असिस्ट एक्जेलरेशन को इंजन के बंद होने की स्थिति में भी केवल क्लच रिलीज करने मात्र से बाइक को फिर से स्टार्ट करने में मदद करती हैं. इसके अलावा बाइक का माइलेज भी पहले से और बेहतर होगा.
बाइक की साइज:
मिलते हैं ये फीचर्स:

'जंग छोड़ो, बच्चे पैदा करो...', 12 बच्चों के पिता Elon Musk की पोस्ट वायरल, लोगों ने कुछ और ही समझा!
दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी एक रीपोस्ट के लिए चर्चा में हैं. उन्होंने X पर एक फोटो रीपोस्ट की, जिसमें उनका पेंट किया हुआ कैरिकेचर दिख रहा है. इस पेंटिंग में मस्क काले सूट और चश्मे में एक बोर्ड की तरफ इशारा कर रहे हैं, जिस पर लिखा है—MAKE KIDS, NOT WAR.