Ishwar Pandey Retirement: महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर ईश्वर पांडे ने लिया संन्यास, बोले- माही चाहते, तो मेरा करियर कुछ और होता
AajTak
तेज गेंदबाज ईश्वर पांडेय ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने इसी साल मध्यप्रदेश टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताया है. ईश्वर ने संन्यास के बाद मीडिया से कहा कि यदि धोनी उन्हें मौका देते, तो आज उनका करियर कुछ और ही होता. ईश्वर टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके...
Ishwar Pandey Retirement: मध्य प्रदेश टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताने वाले स्टार तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इसकी जानकारी ईश्वर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी कुछ बड़े बयान दिए हैं.
33 साल के ईश्वर पांडे को दो बार न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका. इसका मलाल उन्हें अब तक है. ईश्वर ने संन्यास के बाद मीडिया से कहा कि यदि धोनी उन्हें मौका देते, तो आज उनका करियर कुछ और ही होता.
इसी साल मध्य प्रदेश को जिताया पहला रणजी खिताब
संन्यास की घोषणा करने वाले ईश्वर पांडे रोड सेफ्टी समेत अन्य इंटरनेशनल लीग में खेलते रहेंगे. उन्होंने इसी साल जून में रणजी ट्रॉफी खेली थी, जिसमें मध्य प्रदेश टीम को चैम्पियन बनाया था. यह मध्यप्रदेश टीम का पहला रणजी खिताब रहा था.
ईश्वर पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया. इस लंबे पत्र में बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट से लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजीज का भी धन्यवाद दिया. साथ ही बताया कि उन्हें विराट कोहली, युवराज सिंह, धोनी, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया. इस पर उन्हें गर्व है .
चेन्नई टीम के लिए दो सीजन खेले
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.