IPL Playoffs Scenario 2024: आरसीबी के बाद पंजाब किंग्स होगी IPL से बाहर? मुंबई-दिल्ली पर भी लटकी तलवार, जानिए समीकरण
AajTak
IPL Playoffs Scenario 2024: आईपीएल 2024 सीजन में प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है. अभी 4 टीमें ऐसी हैं, जो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे काबिज हैं. इनके सामने अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इनमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हालत सबसे खराब नजर आ रही है.
IPL Playoffs Scenario 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. अब सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहने की जंग लड़ रही हैं. इस जंग में राजस्थान रॉयल्स (RR) काफी आगे नजर आ रही है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली यह टीम अभी 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है.
एक जीत राजस्थान को प्लेऑफ में एंट्री करा सकती है. मगर इनके उलट 4 टीमें ऐसी हैं, जो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे काबिज हैं. इनके सामने अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इनमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हालत सबसे खराब नजर आ रही है.
जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) की हालत भी लगभग आरसीबी जैसी नजर आ रही है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अब सभी मैच करो या मरो की तरह हैं. यदि ये टीमें 1-2 मैच हारती हैं, तो वो भी बाहर हो सकती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन सभी 4 टीमों का प्लेऑफ समीकरण...
कोहली की टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद?
इस सीजन में विराट कोहली की टीम आरसीबी ने अब तक 8 में से 7 मैच गंवा दिए हैं. ये टीम अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 6 मैच और जीत लेती है, तो उसके कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना एकदम नामुमकिन की तरह नजर आ रहा है.
इसकी बड़ी वजह है कि IPL में 2022 सीजन से 10 टीमें खेल रही हैं. तब से अब तक प्लेऑफ में कभी भी कोई टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. सबसे नीचे यानी चौथे नंबर की टीम के भी 16 अंक रहे हैं. ऐसे में RCB टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.