IPL 2024, Ruturaj Gaikwad: धोनी-कोहली-रोहित सबको पछाड़ा... ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया ये तूफानी रिकॉर्ड
AajTak
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 69 रनों की धांसू पारी खेली. ऋतुराज ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. ऋतुराज आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से हरा दिया. रविवार (14 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 207 रनों का टारगेट मिला था, मगर वह छह विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई.
चेन्नई सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अहम भूमिका रही. गायकवाड़ ने 40 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. बता दें कि गायकवाड़ इस मैच में तीसरे क्रम पर बैटिंग करने उतरे थे. गायकवाड़ की जगह अजिंक्य रहाणे ने रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग की.
𝗠𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗨𝗻𝗹𝗼𝗰𝗸𝗲𝗱 🔓 2️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs & counting in the IPL for Ruturaj Gaikwad 👏👏 Follow the Match ▶ https://t.co/2wfiVhdNSY#TATAIPL | #MIvCSK | @Ruutu1331 | @ChennaiIPL pic.twitter.com/GjpcOrijvy
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस शानदार पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. ऋतुराज आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऋतुराज ने केएल राहुल को पछाड़ दिया है. ऋतुराज ने अपनी 57वीं पारी में हजार रन पूरे किए हैं, वहीं राहुल ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 60 इनिंग्स लीं. ओवरऑल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर हैं. बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है, जिन्होंने 48 पारियों में ये कीर्तिमान रच डाला था.
IPL में सबसे तेज दो हजार रन
IPL में सबसे तेज 2 हजार रन (भारतीय बल्लेबाज)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.