IPL 2024, RR vs RCB Highlights: 16 रन और 3 विकेट... तो जीते हुए मैच को हार जाता राजस्थान, RCB के 'सुस्त' गेंदबाज आखिर में जागे, फिर...
AajTak
RR vs RCB Key Highlights, IPL 2024 Match 19: आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान टीम शाही अंदाज में इस मैच को जीतेगी, लेकिन आरसीबी गेंदबाजों ने वापसी की और मुकाबले को आखिरी ओवर तक ले गए.
RR vs RCB Key Highlights, IPL 2024 Match 19: तो एक समय तक राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच आराम से जीता हुआ लग रही थी. लग रहा था शाही अंदाज में राजस्थानी टीम मैच जीतेगी, मैच पूरी तरह से संजू सैमसन एंड कंपनी के शिकंजे में था. लेकिन फिर एक साथ महज 16 रनों पर राजस्थान के 3 विकेट गिर गए. ऐसा लगा राजस्थान जीता हुआ मैच हार ना जाए, पर ये तो गनीमत रही कि जोस बटलर टिके हुए थे.... वो राजस्थान को जीत के मुहाने पर ले गए और आईपीएल 2024 का दूसरा शतक जड़ा. कुल मिलाकर उनका शतक विराट कोहली के शतक पर भारी पड़ गया...
अब आपको बताते है कैसे राजस्थान रॉयल्स मैच हार सकता था, वो कौन सा मोमेंट था...
दरअसल 14वें ओवर समाप्ति तक राजस्थान की टीम ने एक विकेट पर 145 रन बनाए थे. यानी उसे अब सिर्फ 39 रन जीत के लिए बनाने थे. राजस्थान की पारी का 15वां ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका, जिसमें उन्होंने चौथी बॉल पर संजू सैमसन को यश दयाल के हाथों कैच आउट करा दिया. संजू और बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की पार्टनरशिप हुई. संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. सिराज के बाद विकेट लेने की बारी यश दयाल की थी. दयाल ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद राजस्थान को 17वें ओवर में भी एक झटका लगा, जब तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपर कार्तिक को कैच थमा बैठे.
📸📸 The centurions from Jaipur 💯 Virat Kohli 🤝 Jos Buttler#TATAIPL | #RRvRCB | @imVkohli | @josbuttler pic.twitter.com/WxHB9McgN6
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
जब संजू सैमसन आउट हुए तो स्कोर 148 रन था, वहीं जुरेल के आउट होने के समय स्कोर 164 रन था. यानी राजस्थान ने 12 गेंदों में तीन विकेट गंवाए थे, जिससे आरसीबी की मैच में वापसी हो चुकी है. यह मैच का निर्णायक मोमेंट था. यदि आरसीबी को यहां जोस बटलर का विकेट मिल जाता, तो उसकी पकड़ मजबूत हो जाती. मगर बटलर ने धैर्य नहीं खोया और शिमरॉन हेटमायर के साथ 25 रनों की पार्टनरशिप करके राजस्थान को मैच जिता दिया.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.