![IPL 2024 MI Vs RR LIVE Score Update: संजू सैमसन ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस को उसके घर में दी पहले बल्लेबाजी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660ab40653eee-hardik-pandya-mi-captain-011757134-16x9.jpg)
IPL 2024 MI Vs RR LIVE Score Update: संजू सैमसन ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस को उसके घर में दी पहले बल्लेबाजी
AajTak
IPL 2024 MI Vs RR Match LIVE Score Update: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है. दूसरी ओर राजस्थान ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं और वो तीसरे नंबर पर काबिज है.
IPL 2024 MI Vs RR Match LIVE Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है. उसने दो मैच खेले और दोनों में ही हार मिली है. फिलहाल, मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. दूसरी ओर राजस्थान ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं और वो तीसरे नंबर पर काबिज है.
राजस्थान के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी
आईपीएल में अब तक राजस्थान के खिलाफ मुंबई का ही पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की है.
जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो इसमें भी मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. उसने इस दौरान 4 मैच जीते हैं. एक में राजस्थान को जीत मिली.
मुंबई Vs राजस्थान हेड-टु-हेड
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.