IPL 2024 MI Vs RCB Match Analysis: पहले जसप्रीत बुमराह, फिर ईशान किशन- सूर्यकुमार यादव की आंधी... मुंबई ने ऐसे निकाला विराट कोहली की आरसीबी का दम
AajTak
वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 25 मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुआ. मुंबई की ओर से इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके. इसके बाद रनचेज के दौरान ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने शानदार बल्लेबाजी की. मुंबई ने धमाकेदार जीत दर्ज की.
IPL 2024 MI Vs RCB Match Analysis: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस अब ट्रैक पर लौटती हुई दिख रही है. टूर्नामेंट में हार की हैट्रिक बना चुकी मुंबई अब लगातार 2 मैच जीत चुकी है. अब ऐसा लगा रहा है कि 5 बार की चैम्पियन टीम ट्रैक पर है. आईपीएल के मैच नंबर 25 में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मसलकर रख दिया. मुंबई ने गुरुवार (11 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से पटखनी दी.
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम की हालत खराब नजर आ रही है, ऐसा लग रहा है कि इस बार भी इस टीम का आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा. उसकी 6 मैचों में यह 5वीं हार है. वहीं वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ आरसीबी की लगातार छठी हार है. आखिरी जीत इस टीम को 2015 में मिली थी.
A @Jaspritbumrah93 special with the ball backed 🆙 by a power packed batting performance help @mipaltan win ✌ in ✌ 💙 Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/ro7TeupAQj
मुंबई की ओर से इस मैच में पहले जसप्रीत बुमराह ने दम दिखाया और पांच विकेट झटके. बुमराह आईपीएल में मुंबई के लिए 5 विकेट 2 बार लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए. बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार, जेम्स फॉकनर और जयदेव उनादकट ही ऐसा कर सके.
मुंबई के रनचेज के दौरान ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. मुंबई की तरफ से जो भी बल्लेबाज आया, उसने कोहली की टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
A masterclass with the ball👌👌@Jaspritbumrah93 is awarded Player of the Match for his fabulous 5️⃣-wicket haul as @mipaltan win by 7 wickets against #RCB Scorecard ▶️ https://t.co/Xzvt86cbvi#TATAIPL | #MIvRCB pic.twitter.com/O16kOGtwcE