IPL 2024 MI vs CSK Match Highlights: रोहित शर्मा के शतक पर भारी पड़े महेंद्र सिंह धोनी के 20 रन... माही के 3 छक्कों से थर्रा गया वानखेड़े
AajTak
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेली. मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच में धोनी ने 3 छक्के लगाते हुए 4 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए.
MS Dhoni 3 Sixes, Rohit Sharma Century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में रविवार (14 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच धांसू मैच खेला गया. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के 20 रनों से रोहित शर्मा का नाबाद शतक हार गया.
मैच में धोनी ने मैदान में उतरते ही तूफानी अंदाज में 3 करारे छक्के जड़े, जिससे पूरा वानखेड़े स्टेडियम थर्रा गया. धोनी ने 4 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए और यही रन मैच में जीत-हार का अंतर साबित हुए. चेन्नई ने 20 रनों से ही मुंबई को करारी शिकस्त दी.
रोहित 63 गेंदों पर खेली नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी
यह जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 63 गेंदों पर 105 रनों की शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे थे, लेकिन वो टीम को मैच नहीं जिता सके. रोहित दूसरे छोर पर खड़े होकर अपनी टीम को हारते हुए देखते रहे.
दरअसल, यह कहानी शुरू होती है चेन्नई की पारी से. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई टीम ने 19.2 ओवर में 186 रन बना दिए थे. पारी की सिर्फ 4 गेंद बची थीं और धोनी नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए थे. यह आखिरी ओवर मुंबई टीम के कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे थे.
धोनी के लगातार 3 छक्कों से थर्रा गया वानखेड़े स्टेडियम
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.