IPL 2024 KKR Vs RR Match in Kolkata: आईपीएल के इस मैच पर संकट... कोलकाता में पुलिस ने सिक्योरिटी देने से किया इनकार, अब क्या?
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में रविवार (31 मार्च) तक कुल 13 मुकाबले हो चुके हैं. मगर इसी बीच कोलकाता से आईपीएल को लेकर फैन्स को निराश करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक मुकाबला खेला जाना है, जिसमें राजस्थान और कोलकाता टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में पुलिस ने सिक्योरिटी देने से इनकार कर दिया है...
IPL 2024 KKR Vs RR Match in Kolkata: लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन भी अपने धांसू अंदाज में जारी है. 31 मार्च तक टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले हो चुके हैं. मगर इसी बीच कोलकाता से आईपीएल को लेकर फैन्स को निराश करने वाली खबर सामने आ रही है.
दरअसल, 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीमें आमने-सामने होंगी. मगर अब इसी मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
मैच में पुलिस ने सुरक्षा देने से किया इनकार
सूत्र के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने इस मुकाबले के लिए सिक्योरिटी देने से इनकार कर दिया है. इसका कारण है कि इसी दिन रामनवमी का त्योहार भी है. इसी वजह से पुलिस ने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है, क्योंकि उन्हें शहर में भी सिक्योरिटी लगानी होती है.
पुलिस ने आईपीएल से इस मैच को दूसरी तारीख पर कराने का सुझाव दिया है. सूत्रों ने कहा कि ऐसे में इस बारे में हम विचार कर रहे हैं. हमारी पहली प्राथमिकता कोलकाता में ही मुकाबला कराने की रहेगी.
इस के लिए मैच में 1-2 दिन आगे-पीछे हो सकते हैं. मगर मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करना बेहद मुश्किल है. हम इसी मैदान पर मैच कराने की कोशिश करेंगे.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.