![IPL 2024, Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या का कटेगा पत्ता? फिर रोहित शर्मा को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, मनोज तिवारी ने कही ये बात](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660bddc6ba9ad-mi-mumbai-indians-captain-hardik-pandya-022821701-16x9.jpg)
IPL 2024, Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या का कटेगा पत्ता? फिर रोहित शर्मा को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, मनोज तिवारी ने कही ये बात
AajTak
मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए IPL 2024 सीजन में अब तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है. पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया. मगर मुंबई टीम का प्रदर्शन लगातार खराब ही होता रहा. उसने अपने शुरुआती तीनों मैच गंवा दिए हैं. यानी टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी है. इसी को लेकर एक शो में बात करते हुए भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है.
IPL 2024, Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए अब तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को हटाकर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया. मगर मुंबई के फैन्स को यह रास नहीं आया और वो लगातार पंड्या को को ट्रोल कर रहे हैं.
इसी बीच मुंबई ने भी अपने शुरुआती तीनों मैच गंवा दिए हैं. यानी टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी है. इसी को लेकर एक शो में बात करते हुए भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है.
तिवारी की बात सुनकर चौंक गए सहवाग
तिवारी ने कहा कि मुंबई को अब अगला मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलना है. ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास लंबा ब्रेक है और इसी दौरान वो बड़ा फैसला ले सकते हैं. फ्रेंचाइजी दोबारा रोहित को कप्तानी सौंप सकती है.
जब मनोज तिवारी क्रिकबज के एक शो पर यह बात कह रहे थे, तब उनके साथ मौजूद दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी थे, जो उनकी बात सुनकर चौंक गए. सहवाग ने कहा कि हां ये हो सकता है, लेकिन तिवारी ने यह बात जल्दी कह दी है. कम से कम 7 मैच होने चाहिए, उसके बाद यह बात कर सकते हैं.
दबाव में हैं मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.