![IPL 2024 DC Vs GT Match LIVE Score: अपने 100वें मैच में शुभमन गिल ने जीता टॉस... दिल्ली कैपिटल्स को दी पहले बल्लेबाजी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/66290a7b497d0-rishabh-pant-vs-shubman-gill-dc-vs-gt-ipl-2024-243450405-16x9.jpg)
IPL 2024 DC Vs GT Match LIVE Score: अपने 100वें मैच में शुभमन गिल ने जीता टॉस... दिल्ली कैपिटल्स को दी पहले बल्लेबाजी
AajTak
IPL 2024 DC Vs GT Match LIVE Score: आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला जा रहा है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने अब तक 8 में से 3 मैच जीते हैं. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. ऐसे में उसके लिए अपने सभी मैच करो या मरो वाले रहेंगे.
IPL 2024 DC Vs GT Match LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. यह गिल का IPL में अपना 100वां मैच है.
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने अब तक इस सीजन में 8 में से 3 मैच जीते और 5 हारे हैं. यह टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. ऐसे में उसके लिए अपने सभी मैच करो या मरो वाले रहेंगे.
दूसरी ओर गुजरात टीम ने अब तक 8 में से 4 जीते और इतने ही हारे हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह गुजरात टीम अभी पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज हैं. उसे अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए यह मैच जीतना ही होगा.
अहमदाबाद में गुजरात पर भारी है दिल्ली की टीम
गुजरात टीम का यह तीसरा ही आईपीएल सीजन है. उसने 2022 में एंट्री की थी. तब से अब तक गुजरात और दिल्ली के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात और दिल्ली टीम ने बराबर 2-2 मैच जीते हैं.
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली को सफलता मिली है. ऐसे में अगर पंत की टीम यह मैच जीतती है, तो उसकी गुजरात के खिलाफ जीत की हैट्रिक होगी. जबकि गुजरात टीम यह मैच जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.