IPL 2024, CSK vs KKR Playing XI: धोनी की टीम होगा बड़ा बदलाव... ये हो सकती है चेन्नई-कोलकाता की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 18 और केकेआर ने 10 मैचों में जीत हासिल की.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-22 में सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ये टक्कर होगी. कोलकाता की टीम ने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर सीएसके को चार में से दो मुकाबलों में जीत मिली है. इस मैच में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, वहीं पैट कमिंस के कंधों पर SRH की जिम्मेदारी होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
मुस्ताफिजुर की होगी एंट्री?
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स अपने कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव कर सकती है. मथीशा पथिराना हल्की इंजरी के चलते पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं मुस्ताफिजुर रहमान वीजा संबंधी मुद्दों के चलते पिछले मैच के लिए अनुपलब्ध थे. उम्मीद की जा रही है कि मुस्ताफिजुर इस मैच में खेल सकते हैं. दूसरी ओर केकेआर की एकादश में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नीतीश राणा की वापसी लगभग तय है. वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा का खेलना संदिग्ध है, जिन्होंने पिछले गेम में गेंदबाजी नहीं की थी.
📍Chennai Sound 🔛🎙️ 𝙅𝙪𝙨𝙩 𝙈𝙎 𝘿𝙝𝙤𝙣𝙞 𝙩𝙝𝙞𝙣𝙜𝙨 😎#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/7CPnrl9Ysa
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 18 और केकेआर ने 10 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. चेपॉक में दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं, जिसमें सीएसके ने 7 में जीत दर्ज की.
लगातार दो हार के बावजूद सुपर किंग्स की टीम पर दबाव नहीं होगा, लेकिन प्रबंधन टीम की कमजोरियों का हल निकालने की कोशिश करेगा. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को अपने खेल में सुधार करते हुए सुपरकिंग्स को पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दिलानी होगी. मौजूदा टूर्नामेंट में सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज शिवम दुबे हैं जिन्होंने 160.86 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.