![IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और RCB को आखिर ऐसा क्या हुआ... प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमें तोड़ रहीं दम!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6613e66650233-virat-kohli-rishabh-pant-gettypti-08431716-16x9.jpg)
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स और RCB को आखिर ऐसा क्या हुआ... प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमें तोड़ रहीं दम!
AajTak
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. दोनों टीमों ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें चार मैचों में हार मिली. दोनों टीमों के गेंदबाज तो बेअसर रहे ही, बल्लेबाजों ने भी निराश किया है.
साल बदला... मगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की किस्मत बदलने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ही टीमें 2008 के सीजन से ही आईपीएल का पार्ट हैं, लेकिन अब तक खिताब नहीं सकी हैं. आईपीएल 2024 में भी दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. दिल्ली और आरसीबी दोनों के ही खाते में पांच मैचों में एक जीत है. जहां आरसीबी 10 टीमों की अंकतालिका में नौवें नंबर पर है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स नीचे से टॉप पर है. यदि आने वाले कुछ मैचों में दोनों टीमों का ऐसा प्रदर्शन बरकरार रहता है, तो आईपीएल खिताब जीतने की उनकी उम्मीदें एक बार फिर ध्वस्त हो जाएंगी.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
अकले विराट कोहली क्या कर पाएंगे?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो विराट कोहली के अलावा टीम के किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. कोहली ही अब तक इस सीजन में आरसीबी के स्टार परफॉर्मर रहे हैं. कोहली ने आईपीएल 2024 में अबतक 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 146.29 और औसत 105.33 का रहा है. कोहली ने मौजूदा सीजन में दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है और फिलहाल ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है.
दलील दी जा रही है कि कोहली का स्ट्राइक रेट कम है... मगर जब बाकी खिलाड़ियों का साथ ही नहीं मिले तो टीम कैसे जीतेगी. आरसीबी के गेंदबाज तो बेअसर रहे ही हैं, बल्लेबाजों ने भी खासा निराश किया है. तूफानी बैटिंग के लिए मशूहर मैक्सवेल अब तक पांच पारियों में महज 32 रन बना पाए हैं. वहीं कैमरन ग्रीन के बल्ले से पांच पारियों में 68 रन निकले हैं. जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 109 रन बनाए हैं. मैक्सवेल-डु प्लेसिस-ग्रीन के रनों को जोड़ दें तब भी वह कोहली से कम हैं. कोहली ने जहां 316 रन बनाए, वहीं इन तीन धुरंधरों ने मिलकर अब तक 209 रन बनाए हैं.
आरसीबी की स्पिन गेंदबाजी काफी कमजोर
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.