)
Indian Railways: पहली पैसेंजर ट्रेन कब और कहां के लिए चली थी? पढ़ें- भारतीय रेलवे से जुड़े ये फैक्ट
Zee News
Indian Railways lesser known facts: लगभग 172 साल पहले की बात है, 16 अप्रैल 1853 को जब पहली यात्री ट्रेन बोरीबंदर (बॉम्बे) से ठाणे तक चली थी, जिसने 34 किलोमीटर की दूरी तय की थी. तब से, इस दिन को भारतीय रेल परिवहन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
First Passenger Train of Indian Railways: हम सभी ने अपने जीवन में कम से कम एक बार तो ट्रेन में यात्रा की ही होगी. ट्रेन यात्रा केवल एक यात्रा तक सीमित नहीं है, बल्कि यादों, कहानियों और अजनबियों के साथ बातचीत का भी एक बड़ा अनुभव है. क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है? उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, भारतीय रेलवे की लंबाई लगभग 70, 000 किलोमीटर है. यह भारत के लोगों के बीच परिवहन का सबसे कुशल और लोकप्रिय तरीका है.
More Related News