IND vs WI, First T20, Deepak Chahar, Venkatesh Iyer: पोलार्ड ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन- दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर चोटिल
AajTak
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए पहले टी-20 मुकाबले में कीरोन पोलार्ड के ताकतवर शॉट को रोकने कि कोशिश में दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर अपना हाथ चोटिल करा बैठे.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के हीरो लेग स्पिनर रवि बिश्नोई रहे. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. निकोलस पूरन ने 61, काइल मायर्स ने 31 और अंत में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली. इस दौरान पोलार्ड भारतीय टीम को सिरदर्द दे गए.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?