
IND VS SL: भुवनेश्वर को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर जहीर खान ने उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को बताया असल हकदार
Zee News
India vs Sri Lanka T20: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने महज 34 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 बेहतरीन छक्के जड़े.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने महज 34 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 बेहतरीन छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 126 रनों पर सिमट गई और भारत ने 36 रनों से पहला टी20 मैच जीत लिया. भुवनेश्वर 'मैन ऑफ द मैच' करार पाए वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 3.3 ओवर में 22 रन देकर विकेट 4 झटके. भुवनेश्वर को उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज अविष्का फर्नोंडो को भुवनेश्वर कुमार ने ही चलती किया था. भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 126 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 38 रनों से मैच जीत लिया.More Related News