IND vs BAN, Kanpur Weather Forecast: कानपुर में बारिश बिगाड़ेगी भारत-बांग्लादेश का खेल... जानिए कितने दिन बरसेंगे इंद्रदेव
AajTak
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. अब यह सवाल उठता है कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? आइए जानते हैं जवाब...
IND vs BAN, Kanpur Weather Forecast: भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब...
27 सितंबर को कानपुर में मौसम का मिजाज
Accuweather.com के मुताबिक कानपुर में 27 सितंबर को बारिश की आशंका 92 प्रतिशत तक रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूरी तरह बादल छाए रहने की आशंका 99 प्रतिशत है. हवाओं की गति 32 km/h तक रहेगी.
कानपुर टेस्ट में पहले 3 दिन भारी बारिश की आशंका
यदि Accuweather की मानें तो दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती 3 दिनों तक सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका है. पहले दिन 92 प्रतिशत, दूसरे दिन 80 और तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है. बाकी आखिरी दो दिन 3 और 1 प्रतिशत ही बारिश की आशंका रहेगी. ऐसे में पहले दिन मैच कराना सिरदर्द हो सकता है.
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.