![IND Vs BAN Kanpur Test: इंद्रदेव भी नहीं रोक सकेंगे भारतीय टीम का विजयरथ... बैजबॉल गेम से बांग्लादेश को जगड़ा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66fa9cf0413d4-virat-kohli-rishabh-pant-yashasvi-jaiswal-test-cover-304326500-16x9.jpg)
IND Vs BAN Kanpur Test: इंद्रदेव भी नहीं रोक सकेंगे भारतीय टीम का विजयरथ... बैजबॉल गेम से बांग्लादेश को जगड़ा
AajTak
कानपुर टेस्ट में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम 233 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 52 रनों की बढ़त बना ली. इसके बाद बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 26 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए.
IND Vs BAN Kanpur Test: भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के शुरुआती 3 दिन इंद्रदेव जमकर बरसे, जिस कारण खेल बुरी तरह प्रभावित हुआ. बारिश के कारण पहले दिन में सिर्फ 35 ओवरों का खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे.
मैच में तीसरे दिन का खेल तो गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हो सका था. मगर चौथे दिन खेल शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया. लंच ब्रेक के बाद बांग्लादेश टीम को 233 रनों पर समेट दिया.
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का कहर
इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके. जबकि पेसर मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. यहां तक गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया था. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए बांग्लादेश को चारों खाने चित किया.
भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 और केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 47 और शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 39 रन बनाए.
34.4 ओवर में 285 रन बना डाले
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.