![IND Vs BAN, 2nd Test Day 2 Score LIVE: कानपुर टेस्ट में आज भी बारिश का साया, देरी से शुरू होगा मुकाबला](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66f76023a78fd-india-vs-bangladesh-2nd-test-day-2live-score-284714227-16x9.jpg)
IND Vs BAN, 2nd Test Day 2 Score LIVE: कानपुर टेस्ट में आज भी बारिश का साया, देरी से शुरू होगा मुकाबला
AajTak
India Vs Bangladesh 2nd Test Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच आज (28 सितंबर) को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन स्टम्प तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए.
India Vs Bangladesh 2nd Test Day 2 LIVE Score: भारत और बांग्लादेश टीम के बीच आज (28 सितंबर) कानपुर टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. मैच में आज भी बारिश हो रही है, ऐसे में मैच देरी से शुरू होगा. इस मुकाबले में पहले दिन स्टम्प तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 107 रन बनाए. मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन पर नाबाद हैं. खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका. मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं, ऐसे में इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.
बांग्लादेश की पहली पारी: बांग्लादेश की शुरुआत रही खराब बांग्लादेश ने इस मुकाबले में सधी शुरुआत की. लेकिन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाकिर हसन को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था. वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW किया. लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 हुआ. लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्विन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) रन पर LBW हो गए.
60 साल बाद ग्रीनपार्क में पहली बार हुआ ऐसा
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो एक बेहद दिलचस्प चीज निकलकर सामने आती है. कानपुर में 24 टेस्ट मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ था, किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. तब यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यह मैच 1964 में खेला गया था. उस मुकाबले में तब भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. यानी एक बात तो साफ है कि अमूमन स्पिनर्स के लिए स्वर्ग कही जाने वाली इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना किसी भी टीम को रास नहीं आता है. रोहित शर्मा ऐसे में दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने 60 साल बाद कानपुर में टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंंग करने का फैसला किया है.
2021 के कानपुर में टेस्ट में क्या हुआ था? 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने अश्विन, जडेजा और अक्षर के रूप में तीन स्पिनरों को उतारा था. जो 2016 के बाद से इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट था, तब भी यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला गया था. उन दोनों टेस्ट में एक बात समान थी कि दोनों ही पांच दिन तक चले थे. 2016 में भारत ने आराम से जीत दर्ज की थी, जबकि 2021 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खेल को ड्रॉ कराने के लिए गजब की जीवटता दिखाई थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.