![Ind vs Ban 2nd Test: भारत-बांग्लादेश मैच से जुड़ा IIT कनेक्शन, कानपुर की पिच पर गेंदबाज करेंगे 'खेल', बॉल नाचेगी भी और...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66f5145227bd5-india-vs-bangladesh-2nd-test-265912693-16x9.jpg)
Ind vs Ban 2nd Test: भारत-बांग्लादेश मैच से जुड़ा IIT कनेक्शन, कानपुर की पिच पर गेंदबाज करेंगे 'खेल', बॉल नाचेगी भी और...
AajTak
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, ऐसे में 3 साल बाद कानपुर में हो रहे किसी टेस्ट में पिच का मिजाज कैसा होगा, इस बारे में क्यूरेटर ने कई अहम बातें बताई हैं. वहीं कानपुर की पिच से IIT का कनेक्शन भी सामने आया है.
India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का गवाह बनेगा. यह मुकाबला 27 सितंबर से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. गौर करने वाले बात यह है कि साल 2021 के बाद कानपुर में भारतीय टीम कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रही है.
तब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था. ऐसे में सवाल है कि चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच की तुलना में ग्रीनपार्क स्टेडियम की पिच कैसी होगी? लेकिन अब पिच के मिजाज को लेकर कई चीजें सामने आ गई हैं. वहीं यह रिपोर्ट भी सामने आई है कि कानपुर की पिच की मिट्टी की जांच आईआईटी (IIT) से करवाई गई है.
📍 Kanpur#TeamIndia hit the ground running ahead of the 2nd #INDvBAN Test 🙌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EMPiOa8HII
ग्रीन पार्क के क्यूरेटर ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के लिए पिच आदर्श होगी जो पहले दो सेशल में तेज गेंदबाजों और आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की मदद करेगी, यानी गेंद घूमेगी. क्यूरेटर शिव कुमार ने पीटीआई से कहा, ‘इसमें चेन्नई में हुए मैच जैसा अहसास होगा. इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा. पहले दो सेशन में उछाल मिलेगा और पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा. फिर आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी.’
ग्रीन पार्क की पिच के लिए काली मिट्टी हमेशा की तरह उन्नाव के पास गांव से मंगाई गई है, जो कानपुर से 23 किमी दूर है. काली मिट्टी से बनी पिचें पारंपरिक रूप से स्पिनरों की मदद करती हैं, जबकि लाल मिट्टी तेज गेंदबाजों की मदद करती है. पिच के धीमे रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम इस मिट्टी का जांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से करवाते हैं. यह एक विशेष मिट्टी है जो काली मिट्टी गांव के एक तालाब के पास पाई जाती है. हम वर्षों से गांव से काली मिट्टी लाते रहे हैं.’
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.