
IMA ने दर्ज कराई बाबा रामदेव के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत, लगाया कोरोना के इलाज में भ्रम फैलाने का आरोप
Zee News
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के खिलाफ कोरोना के इलाज को लेकर भ्रम फैलाने की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई है.
नई दिल्ली: बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच चल रही एलोपैथिक बनाम होमोपैथिक की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में आईएमए ने एक कदम आगे बढ़ते हुए बाबा रामदेव के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस इसपर संज्ञान लेगी उसके बाद ये तय होगा की बाबा रामदेव के खिलाफ कोई मामला बनता है या नहीं. बाबा रामदेव के खिलाफ ये शिकायत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने आईपी एस्टेट थाने में दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि रामदेव कोरोना के इलाज को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जो एक अपराध है.More Related News