![Highest Target chased in Test By Bangladesh: एवरेस्ट पर चढ़ाई जैसा होगा बांग्लादेश के लिए आज चेन्नई में रनचेज, केवल एक बार दूसरी पारी में हुआ 400 पार स्कोर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66eeb0e1aa726-team-india-during-chennai-test-214120232-16x9.jpg)
Highest Target chased in Test By Bangladesh: एवरेस्ट पर चढ़ाई जैसा होगा बांग्लादेश के लिए आज चेन्नई में रनचेज, केवल एक बार दूसरी पारी में हुआ 400 पार स्कोर
AajTak
Highest Target chased in Test By Bangladesh: बांग्लादेश की टीम को चेन्नई (चेपॉक) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 515 रनों का टारगेट मिला है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि बांग्लादेशी टीम कभी भी टेस्ट की दूसरी पारी में महज एक बार 400 प्लस के स्कोर तक पहुंच पाई. ऐसे में सवाल है कि क्या दो दिनों में बांग्लादेशी टीम ऐसा कर पाएगी.
Highest Target chased in Test By Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर सवार है. बांग्लादेश को जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है, वहीं भारत को महज 6 विकेट की दरकार है. भारत ने बांग्लादेश को पहला टेस्ट जीतने के लिए भारी भरकम टारगेट दिया है. टारगेट है 515 रनों का.
क्रिकेट के इतिहास में सबसे सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड (Highest Target chased in Test) वेस्टइंडीज के नाम है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जॉन्स में साल 2003 में पूरा किया था. यह टारगेट था 418 रन का. ऐसे में एक बात तो तय है कि 500 प्लस रनों का टारगेट कभी भी टेस्ट क्रिकेट में चेज नहीं हुआ है.
वहीं भारत ने जो टारगेट बांग्लादेश को दिया है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है. कैसे तो वो समझ लीजिए. पहली पारी में 150 या उससे कम रन पर छह विकेट गिरने के बाद (144/6) भारत द्वारा बांग्लादेश को दिया गया 515 रन का टारगेट एशिया में टेस्ट मैचों में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा है. वहीं इस मामले में हाइएस्ट स्कोर पाकिस्तान द्वारा 607 रन बनाया गया था. तब पाकिस्तानी टीम ने 2006 में कराची में भारत के विरुद्ध 39/6 से इतना बड़ा स्कोर बनाया था.
वहीं भारत की तरफ से इससे पहले हाइएस्ट स्कोर (घरेलू या विदेशी) 2006 में दिल्ली में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 481 रन बनाया गया था. तब भी भारतीय टीम की पारी भंवर में फंसी हुई दिख रही थी. तब टीम इंडिया ने 139/6 से 481 रन बनाए थे.
बांग्लादेश का चौथी पारी का हाइएस्ट स्कोर बांग्लादेशी क्या कोई भी दुनिया की टीम चौथी पारी में 500+ लक्ष्य का कभी भी चेज नहीं कर पाई है. दिसंबर 2008 में हुए टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को चौथी पारी में 521 रनों का टारगेट दिया था. तब बांग्लादेशी टीम 413 रन बनाकर आउट हो गई थी, यह मैच ड्रॉ रहा था. यह बांग्लादेश का चौथी पारी में रन बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.