Harvik Desai in Mumbai Indians: आईपीएल में मुंबई इंडियंस की नैया पार लगाएंगे हार्विक देसाई... जड़ चुके तीनों फॉर्मेट में शतक
AajTak
IPL 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चोट के कारण आईपीएल सीजन से बाहर हुए विष्णु विनोद के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है. अब मुंबई टीम की नैया पार लगाने के लिए टीम में अब 24 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई की एंट्री हो गई है.
Harvik Desai in Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में हार की हैट्रिक के साथ शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने चौथे मैच में जीत का स्वाद चखा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम गुरुवार (11 अप्रैल) को अपना पांचवां मैच खेलने उतरेगी.
मगर इस मुकाबले से ठीक पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई टीम की नैया पार लगाने के लिए टीम में अब 24 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई की एंट्री हो गई है.
विष्णु की जगह हार्विद टीम में शामिल
दरअसल, मुंबई फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद को 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. मगर ये प्लेयर चोट के कारण आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गया. ऐसे में अब मुंबई फ्रेंचाइजी ने विष्णु विनोद के रिप्लेसमेंट के तौर पर हार्विद देसाई को टीम में शामिल किया है.
बता दें कि विष्णु विनोद को हाथ की कलाई में चोट लगी थी. जिस कारण वो पूरे आईपीएल 2024 सीजन से ही बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आए हार्विक धाकड़ बल्लेबाज हैं. वो मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर पर बैटिंग करना पसंद करते हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.