![Hardik Pandya, T20 World Cup Team: हार्दिक पंड्या पर लटकी तलवार... टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जानिए मामला](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/661e57e3a066d-hardik-pandya-mi-captain-165005754-16x9.jpg)
Hardik Pandya, T20 World Cup Team: हार्दिक पंड्या पर लटकी तलवार... टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जानिए मामला
AajTak
IPL 2024 में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं. मगर अब पंड्या पर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पंड्या की कप्तानी में मुंबई टीम ने अब तक 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. साथ ही पंड्या खुद भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फ्लॉप नजर आ रहे हैं.
Hardik Pandya, T20 World Cup Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी संभाल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं. पंड्या की कप्तानी में मुंबई टीम ने अब तक 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं. साथ ही पंड्या खुद भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में फ्लॉप नजर आ रहे हैं.
ऐसे में अब उनके ऊपर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार लटकती नजर आ रही है. यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मीटिंग में भी साफ कर दिया गया है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा. यह टूर्नामेंट जून में खेला जाएगा.
पंड्या की गेंदबाजी पर सेलेक्टर्स की पैनी नजर
यह मीटिंग चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ समेत बीसीसीआई के बाकी सदस्यों के बीच हुई. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सेलेक्टर्स की पैनी नजर सिर्फ पंड्या की गेंदबाजी पर है. मीटिंग 2 घंटे चली, जिसमें सिर्फ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स को लेकर चर्चा हुई.
इसमें बताया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या का सेलेक्शन तभी होगा, जब वो IPL के बचे हुए मैचों में गेंदबाजी में कमाल दिखा पाएंगे. सेलेक्टर्स का मानना है कि पंड्या की टीम में वापसी तभी होगी, जब वो लगातार अच्छी गेंदबाजी करें.
पंड्या रेगुलर तौर पर गेंदबाजी नहीं कर रहे
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.