![Delhi-NCR में बार-बार क्यों आ रहा Earthquake, क्या ये है बड़ी तबाही का संकेत?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/07/2429299-earth.jpg)
Delhi-NCR में बार-बार क्यों आ रहा Earthquake, क्या ये है बड़ी तबाही का संकेत?
Zee News
Earthquake in Delhi NCR: उत्तर भारत में भूकंप आने का कारण भारतीय प्लेट का यूरेशियन प्लेट से टकराना है. यह एक सतत प्रक्रिया है, जो बीते 50 करोड़ सालों से चल रही है. बार-बार आने वाले भूकंप के लिए एक्सपर्ट्स पहले ही चेतावनी जारी कर चुके हैं.
नई दिल्ली: Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली में बीते कुछ हफ्तों में कई बार भूकंप के छोटे-बड़े झटके महसूस किए गए हैं. नेपाल में भूकंप से मची तबाही को देखकर लोगों के मन में भय बैठ गया है. सोमवार को भी NCR के झटके महसूस किए गए थे. ऐसे में सवाल ये उठता है कि बार-बार भूकंप के झटके क्यों आ रहे हैं, क्या यह आने वाली तबाही के संकेत हैं? आइए, जानते हैं कि इस पर वैज्ञानिकों ने क्या कहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.