Defence Budget: भारत के पहले बजट में रक्षा क्षेत्र को मिला था बंपर हिस्सा, 1947 में डिफेंस सेक्टर पर खर्च हुए इतने रुपये!
Zee News
India First Defence Budget: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुल बजट में से 13.44% हिस्सा रक्षा क्षेत्र के लिए रखा है. लेकिन भारत के पहले बजट में डिफेंस सेक्टर को 46% हिस्सा मिला था. कुछ माह पहले ही भारत और पाक का विभाजन हुआ था.
नई दिल्ली: India First Defence Budget: देश साल 2025-26 के लिए आम बजट पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत का डिफेंस बजट 6.81 लाख करोड़ का रखा है. यह कुल बजट का 13.44 फीसदी है. हालांकि, इस बार रक्षा बजट पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले कम बढ़ा है. बीते साल 6.21 लाख करोड़ का रक्षा बजट था, इसमें इस बार 9.5 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. लेकिन देश के पहले बजट में रक्षा क्षेत्र को खूब सारा पैसा मिला था.
More Related News