
Coronavirus: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 100 जिलों के जिलाधिकारियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Zee News
कोविड-19 की स्थिति पर यह प्रधानमंत्री की पहली बैठक होगी, जिसमें जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देश के 100 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ आगामी 18 और 20 मई को संवाद करेंगे. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नौ राज्यों के 46 जिलाधिकारी पहली बैठक में शामिल होंगे वहीं 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारी दूसरी बैठक में शिरकत करेंगे. कोविड-19 की स्थिति पर यह प्रधानमंत्री की पहली बैठक होगी, जिसमें जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके हैं.More Related News