
Corona की तीसरी लहर को लेकर AIIMS डायरेक्टर ने किया सावधान, बताए- किन कारणों से बढ़ेगा ज्यादा खतरा
Zee News
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS director Dr Randeep Guleria) ने भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) की आशंका के बीच लोगों को सावधान किया है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) की आशंका के बीच एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS director Dr Randeep Guleria) ने लोगों को सावधान किया है. उन्होंने कहा कि यदि सभी प्रतिबंध हटा दिए जाते हैं तो अगली लहर दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा बड़ी हो सकती है. एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा कि इम्युनिटी का कम होना और लॉकडाउन में छूट दिया जाना महामारी की संभावित तीसरी लहर के कारण हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के मॉडल से यह प्रदर्शित होता है कि यदि सारी पाबंदियां हटा दी जाती हैं और यदि वायरस (का स्वरूप) भी इम्युनिटी को चकमा देने वाला हो, तो अगली लहर दूसरी लहर से कहीं अधिक बड़ी हो सकती है.'More Related News