![Chamari Athapaththu: 31 चौके-छक्केे और बना डाले 195 रन, पहली बार महिला क्रिकेट में चेज हुआ 'बाहुबली' स्कोर, कई रिकॉर्ड चकनाचूर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6620a0aa7db9e-chamari-athapaththu-1825136-16x9.png)
Chamari Athapaththu: 31 चौके-छक्केे और बना डाले 195 रन, पहली बार महिला क्रिकेट में चेज हुआ 'बाहुबली' स्कोर, कई रिकॉर्ड चकनाचूर
AajTak
Chamari Athapaththu| Highest chase in women's odi: 34 साल की श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू ने अपनी बल्लेबाजी से गदर काट दिया. उन्होंने कुल 31 चौके-छक्कों से 195 रन बना डाले. उनकी इस पारी के कारण ही महिला क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने इतना बड़ा टारगेट हासिल किया. इससे साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट के 184 रनों पर पानी फिर गया.
Chamari Athapaththu | SA vs SL ODI | highest chase in women's odi: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने 17 अप्रैल को साउथ अफ्रीका को पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में 6 विकेट से मात दी. इस नतीजे से ज्यादा इस मैच में एक बड़ा इतिहास बन गया. दरअसल, महिला क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ किया 300 प्लस का टारगेट चेज हुआ. इससे पहले कभी भी इतना बड़ा स्कोर महिला वनडे क्रिकेट में चेज नहीं हुआ था.
इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने 195 रनों की पारी खेली जो महिला क्रिकेट का तीसरा हाइएस्ट स्कोर रहा. उन्होंने अपनी पारी में में 139 गेंदों का सामना किया और 26 चौके और पांच छक्के लगाए यानी कुल मिलाकर 31 बाउंड्री. जिससे श्रीलंकाई टीम 44.3 ओवर्स में टारगेट तक पहुंच गई. अटापट्टू ने इस मुकाबले में 78 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनका नौवां वनडे शतक था. उन्होंने बाद में छक्का लगाकर मैच फिनिश किया.
A comeback for the ages, thanks to our Queen Atta 👸#SAvSL pic.twitter.com/q2GGslYDU9
इससे पूर्व साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने शानदार बल्लेबाजी की और 147 गेंदों में नाबाद 184 रन बनाए, उनकी पारी में 23 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 301 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके.
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा श्रीलंका महिला टीम वनडे में 300 से अधिक रनों के टारगेट को चेज करने वाली पहली टीम तो बनी ही, वहीं उसने इस फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर को चेज करने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रन का स्कोर चेज किया था.
Series decider? Chamari will decide! Right @UPWarriorz 😉? pic.twitter.com/5XlgjSLekQ
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.