![BSF ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/05/20/1813429-pakistan-drone-bsf.jpg)
BSF ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम
Zee News
बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी साझा की है कि पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) के दो संदिग्ध ड्रोन मार गिराए.
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार रात पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) के दो संदिग्ध ड्रोन मार गिराए. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि दोनों घटनाएं अमृतसर जिले के अग्रिम इलाकों में हुईं. "BSF troops have brought down another drone from Pakistan, which met with a swift response from troops in Amritsar Sector. A bag with suspected narcotics hooked with a drone has also been recovered. Worth mentioning this is 2nd drone shot down in a night in Amritsar," tweets BSF…
— ANI (@ANI)
![](/newspic/picid-1269750-20250205131026.jpg)
भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः
![](/newspic/picid-1269750-20250205065229.jpg)
हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.