BAN Women vs PAK Women: पाकिस्तान के पीछे हाथ धोकर पड़ी बांग्लादेश टीम... महिला टी20 वर्ल्ड कप में हराया
AajTak
Bangladesh beat Pakistan Women Match: बांग्लादेश क्रिकेट टीम बुरी तरह हाथ धोकर पाकिस्तान के पीछे पड़ गई है. पहले पुरुष टीम ने अगस्त में ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब बांग्लादेश की महिला टीम ने बुरी तरह रौंद दिया है.
Bangladesh beat Pakistan Women Match: बांग्लादेश क्रिकेट टीम बुरी तरह हाथ धोकर पाकिस्तान के पीछे पड़ गई है. पहले पुरुष टीम ने अगस्त में ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब बांग्लादेश की महिला टीम ने बुरी तरह रौंद दिया है.
दरअसल, महिला टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं. इसी के तहत सोमवार (30 सितंबर) को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई, जिसमें एकतरफा अंदाज में बांग्लादेश टीम ने 23 रन से धांसू जीत दर्ज की.
पाकिस्तानी टीम अपने शुरुआती दोनों प्रैक्टिस मैच गंवा दिए हैं. अब वो सीधे 3 अक्टूबर को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका से भिड़ेगी. श्रीलंका ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैच में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश को ही हराया. संयोग की बात है कि पाकिस्तान को अपने दोनों वॉर्मअप मैच में इन दोनों ही टीमों से हार झेलनी पड़ी है.
17 साल की शोरना ने की ताबड़तोड़ बैटिंग
यह मुकाबला दुबई में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 7 विकेट पर 140 रन ठोक दिए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम बुरी तरह लड़खड़ाती नजर आई. फातिमा सना की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 117 रनों पर ही ढेर हो गई.
बांग्लादेश टीम के लिए 17 साल की शोरना अख्तर ने धांसू अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 28 रनों की आतिशी पारी खेली. उनके अलावा ओपनर शति रानी ने 16 गेंदों पर 23 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा नहीं छू सकीं. जबकि पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट झटके.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.