Apple जल्द लॉन्च करने वाला है सबसे सस्ता iPhone SE, डिजाइन और डिटेल्स लीक
AajTak
iPhone SE 4 Leaks: अमेरिकी टेक कंपनी Apple जल्द ही एक सस्ता iPhone लॉन्च कर सकती है. पिछले कुछ समय से कंपनी SE सीरीज के फोन्स लॉन्च नहीं कर रही है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार कंपनी iPhone 17 सीरीज से पहले ही iPhone SE लॉन्च करने की तैयारी में है.
iPhone 17 Air के बाद अब iPhone SE लॉन्च की चर्चा तेज हो गई है. इंटरनेट पर कथित iPhone SE की लीक्ड फ़ोटोज़ वायरल हो रही हैं. Leaker Sonny Divson ने X पर iPhone SE का ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट शेयर किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ iPhone SE को कंपनी iPhone 17 सीरीज़ से पहले ही लॉन्च कर सकती है. इसे iPhone SE 4 कहा जा सकता है और बताया जा रहा है कि इसे कंपनी दो महीने के अंदर ही लॉन्च कर देगी. ज़ाहिर है, हमेशा की तरह ऐपल या कोई भी दूसरी स्मार्टफ़ोन कंपनी लीक्स पर कोई बात नहीं करती हैं.
ग़ौरतलब है कि ज़्यादातर क्रेडिबल टिप्स्टर और लीकर्स जो डिवाइस इन्फॉर्मेशन लॉन्च से पहले शेयर करते हैं वो काफी हद तक असली प्रोडक्ट जैसी ही होती है.
iPhone SE 4 में iPhone 16 सीरीज की तरह ही Apple Intelligence दिया जाएगा. iPhone SE के डमी लीक्ड युनिट को देखें तो लगता है कि इसमें 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, क्योंकि लेंस बड़ा है.
एक ही रियर कैमरा होगा जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिया जाएगा. साइड से देखें तो यहां आपको म्यूट स्विच, वॉल्यूम बटन्स और फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट दिखेगा जो टिपिकल ऐपल स्टाइल का है.
दिलचस्प ये है कि पिछल कुछ समय से iPhone 17 Air की भी खबरें आ रही हैं. iPhone 17 Air कंपनी का अब तक का सबसे पहले iPhone हो सकता है, लेकिन ये सितंबर-अक्टूबर में ही लॉन्च होगा.
अंटार्कटिका की बर्फीली चादरों के बीच एक ऐसा पहाड़ छिपा है, जो देखने में बिल्कुल प्राचीन मिस्री पिरामिड जैसा लगता है. इसे लेकर कई हैरान करने वाली थ्योरीज सामने आई हैं, जिनमें से एक दावा करती है कि इस पिरामिडनुमा पहाड़ का निर्माण एलियंस ने किया है. आइए जानते हैं वैज्ञानिक इन दावों पर क्या कहते हैं और यह पहाड़ पिरामिड जैसा क्यों दिखता है?
महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. दूसरी तरफ यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.
TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हुआ. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.
भारत में 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा रही है, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इसकी उलट तस्वीर पेश की है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हैदराबाद का एक ठेले वाला एक विदेशी टूरिस्ट से एक केले के लिए 100 रुपये मांगता नजर आ रहा है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.