
शादी के बाद पति ने छुड़वाई प्राइवेट नौकरी, पूरा करवाया अफसर बनने का सपना, आज यहां IAS हैं संजीता
AajTak
अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहापात्रा ने अपनी जिंदगी के संघर्षों और सफलता की कहानी साझा करते हुए समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को खत्म करने का आह्वान किया. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपने बचपन के संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका जन्म एक ऐसे ग्रामीण परिवार में हुआ, जहां आर्थिक स्थिति कमजोर थी. उनके जन्म पर परिवार के कुछ सदस्यों को बेटे की चाह थी, लेकिन उनके माता-पिता ने कभी उनके साथ भेदभाव नहीं किया.
IAS Sanjita Mohapatra Success Story: अमरावती की जिलापरिषद की सीईओ IAS संजीता मोहापात्रा ने UPSC 2023 की परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की थी. संजीता मोहापात्रा ने अकादमिक रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया और सीईटी भुवनेश्वर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. संजीता का हमेशा से आईएएस अधिकारी और कलेक्टर बनने का सपना था. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने 2018 तक राउरकेला स्टील प्लांट के सेल में प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में काम किया, फिर सिविल सेवा परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.
अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहापात्रा ने अपनी जिंदगी के संघर्षों और सफलता की कहानी साझा करते हुए समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को खत्म करने का आह्वान किया. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपने बचपन के संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका जन्म एक ऐसे ग्रामीण परिवार में हुआ, जहां आर्थिक स्थिति कमजोर थी. उनके जन्म पर परिवार के कुछ सदस्यों को बेटे की चाह थी, लेकिन उनके माता-पिता ने कभी उनके साथ भेदभाव नहीं किया.
पिता ने हमेशा पढ़ाई को दी तवज्जो
संजीता ने बताया, "मेरी मां ने मुझे कभी पढ़ाई से रोका नहीं, हालांकि समाज में बेटा-बेटी में भेदभाव उस समय आम बात थी. गांव के माहौल में लड़कियों को चूल्हे-चौके तक सीमित रखने का दबाव था, लेकिन मेरे पिता ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया. पढ़ाई में तेज होने के बावजूद, खेलकूद में मैं उतनी अच्छी नहीं थी. बावजूद इसके, मैंने अपने सपने को साकार करने का संकल्प लिया."
संजीता ने कहा कि शादी के बाद उनके पति ने उनके IAS बनने के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बताया, "मेरे पति और स्कूली सहेलियों ने हमेशा मेरा साथ दिया. उनकी हौसलाअफजाई से मैं आज इस मुकाम तक पहुंच पाई. अब मैं समाज में बदलाव लाने की कोशिश कर रही हूं, ताकि बेटा-बेटी में भेदभाव जैसी सोच को पूरी तरह खत्म किया जा सके."
बेटियों के प्रति भेदाभाव को खत्म करना चाहती हैं संजीता

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.