
पाकिस्तान में कैसे मनी होली, भारत से कितनी अलग? इंफ्लूएंसर ने वीडियो शेयर कर दिखाया नजारा
AajTak
इंफ्लूएंसर बिलाल हसन ने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की एक रील शेयर की, जिसमें पाकिस्तान की होली को दिखाया गया है. वीडियो में हिंदू समुदाय के लोग गुलाल उड़ाते, संगीत पर झूमते और पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में कई हिंदू रहते हैं, जो वहां अपनी संस्कृति, त्योहारों और परंपराओं को संजोए हुए हैं. हाल ही में होली का त्योहार मनाया गया, और पाकिस्तान में भी इसे धूमधाम से मनाया गया. इंफ्लूएंसर बिलाल हसन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें पाकिस्तान का होली सेलिब्रेशन दिखाया गया, जो भारत से काफी अलग था.
इंफ्लूएंसर बिलाल हसन ने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की एक रील शेयर की, जिसमें पाकिस्तान की होली को दिखाया गया है. वीडियो में हिंदू समुदाय के लोग गुलाल उड़ाते, संगीत पर झूमते और पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो पाकिस्तान के थारपारकर जिले का है, जहां बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. वीडियो में दिखाया गया कि इस बार होली रमजान के बीचों-बीच मनाई जा रही है, लेकिन कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई. इंफ्लूएंसर बिलाल हसन ने इस वीडियो में पाकिस्तान में होली का सेलिब्रेशन दिखाते हुए कहा कि अगर आपको पाकिस्तान में होली देखनी है, तो थारपारकर जिले में आ जाइए.
देखें वीडियो.
होली के अगले दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसने भारत और पाकिस्तान दोनों के यूजर्स का ध्यान खींच लिया. इस वीडियो में पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय को सुकून से होली मनाते देखा जा सकता है, जिसे देखकर कई लोगों ने सराहना की.
यूजर्स ने क्या कहा? कुछ लोगों ने लिखा कि पाकिस्तान में ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है, जहां माइनॉरिटी बिना किसी डर के अपना त्योहार मना सकें. वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह नजारा पूरे पाकिस्तान का नहीं बल्कि केवल सिंध प्रांत का है. एक कमेंट में कहा गया कि कराची और बड़े शहरों में तो लोगों को होली तक नहीं खेलने दी जाती.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.