
TRAI के प्रपोजल से Elon Musk को लगेगा झटका, सिर्फ इतने वक्त के लिए मिलेगा स्पेक्ट्रम- रिपोर्ट
AajTak
जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.
भारत में इस वक्त सैटेलाइट इंटरनेट चर्चा में है. खासकर Starlink की जियो और एयरटेल के साथ पार्टनरशिप के ऐलान के बाद. स्टारलिंक को भारत में ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी ने जियो और एयरटेल के साथ अपने डिवाइसेस को बेचने के लिए करार किया है.
हालांकि, अभी तक भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम जारी नहीं हुए हैं. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI शुरुआती मार्केट ट्रेंड को चेक करने के लिए पांच साल का ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम जारी करने का प्रस्ताव पेश कर सकता है.
अगर ऐसा होता है, तो एलॉन मस्क को बड़ा झटका लगेगा, जो 20 साल का परमिट चाहते हैं. रायटर्स ने ये जानकारी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से दी है. TRAI सरकार को प्रस्ताव भेजने पर काम कर रही है. ये प्रस्ताव स्पेक्ट्रम की कीमत और अवधि को लेकर होगा. यानी स्पेक्ट्रम की कीमत कितनी होनी चाहिए और ये कितने दिनों के लिए जारी किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 33 हजार की किट, 3 हजार का बेसिक प्लान... Starlink इंटरनेट के लिए इतना देना पड़ सकता है पैसा
माना जा रहा है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को नीलामी के जरिए जारी ना करके, एडमिनिस्ट्रेटिव तरीके से बांटा जाएगा. हालांकि, स्पेक्ट्रम का ये बंटवारा कैसे होगा, इस पर ज्यादा जानकारी नहीं है. भारत में अब तक टेलीकॉम स्पेक्ट्रम नीलामी के जरिए जारी किए जाते रहे हैं. एडमिनिस्ट्रेटिव तरीके से स्पेक्ट्रम जारी करने को लेकर जियो और Airtel पहले से विरोध कर रहे हैं. वहीं एलॉन मस्क चाहते हैं कि ये सैटेलाइट स्पेक्ट्रम का बंटवारा एडमिनिस्ट्रेटिव तरीके से हो.
हाल में एलॉन मस्क ने Starlink को लेकर Jio और Airtel दोनों के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत जियो और एयरटेल के ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर Starlink के डिवाइसेस बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ये डिवाइसेस कब तक मिलेंगे और स्टारलिंक की सर्विस कब शुरू होगी इस पर कोई जानकारी नहीं है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.