
Aaj Ka Panchang: आज 16 मार्च 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
आज का पंचांग- 15 मार्च 2025
आज का पंचांग- 16 मार्च 2025
विक्रम संवत - 2081 पिङ्गल शक सम्वत - 1946 क्रोधी चैत्र - पूर्णिमान्त फाल्गुन - अमान्त
तिथि प्रतिपदा - 02:33 पी एम तक
नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी - 08:54 ए एम तक
योग गण्ड - 02:00 पी एम तक
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 06:47 ए एम सूर्यास्त - 06:48 पी एम चन्द्रोदय - 07:45 पी एम चन्द्रास्त - 07:16 ए एम

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.