
Weight Loss: वजन घटाने में मददगार है प्याज, जानिए खाने का सही तरीका और फायदे
AajTak
Weight Loss: अगर आप वजन कम करने के लिए हेल्दी और नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं, तो अपनी डाइट में प्याज को शामिल करें. यह सस्ता, आसानी से मिलने वाला और बेहद फायदेमंद सुपरफूड है.
आजकल मोटापा एक आम समस्या बन गई है, जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज आपकी वेट लॉस जर्नी में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है? अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में प्याज को जरूर शामिल करें.
खाने का स्वाद बढ़ाने वाला प्याज आपका वजन कम करने में मददगार हो सकता है. प्याज लो कैलोरी फूड होने के साथ-साथ, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. आइए जानते हैं कि प्याज कैसे वेट लॉस में मदद कर सकता है.
प्याज के वेट लॉस में फायदे
फाइबर की भरपूर मात्रा
प्याज में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे फाचन सही रहता है और वेट लॉस में मदद मिलती है. फाइबर की अधिक मात्रा पेट को लंबे समय तक भरा रखती है, जिस कारण ओवरईटिंग से बचा जा सकता है.
मेटाबॉलिज्म रहे अच्छा

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.