Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj Ka Panchang
पंचांग- 20 जनवरी 2025
विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946, क्रोधी पूर्णिमांत- माघ अमांत- पौष
तिथि कृष्ण पक्ष षष्ठी - जनवरी 19 07:31 AM- जनवरी 20 09:58 AM कृष्ण पक्ष सप्तमी - जनवरी 20 09:58 AM- जनवरी 21 12:40 PM
नक्षत्र हस्त- जनवरी 19 05:30 PM- जनवरी 20 08:30 PM चित्रा- जनवरी 20 08:30 PM- जनवरी 21 11:36 PM
योग सुकर्मा- जनवरी 20 01:57 AM- जनवरी 21 02:52 AM धृति- जनवरी 21 02:52 AM- जनवरी 22 03:49 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 7:14 AM सूर्यास्त- 6:01 PM चन्द्रोदय- जनवरी 20 11:49 PM चन्द्रास्त- जनवरी 21 11:31 AM
अंटार्कटिका की बर्फीली चादरों के बीच एक ऐसा पहाड़ छिपा है, जो देखने में बिल्कुल प्राचीन मिस्री पिरामिड जैसा लगता है. इसे लेकर कई हैरान करने वाली थ्योरीज सामने आई हैं, जिनमें से एक दावा करती है कि इस पिरामिडनुमा पहाड़ का निर्माण एलियंस ने किया है. आइए जानते हैं वैज्ञानिक इन दावों पर क्या कहते हैं और यह पहाड़ पिरामिड जैसा क्यों दिखता है?
महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. दूसरी तरफ यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.
TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हुआ. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.
भारत में 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा रही है, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इसकी उलट तस्वीर पेश की है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हैदराबाद का एक ठेले वाला एक विदेशी टूरिस्ट से एक केले के लिए 100 रुपये मांगता नजर आ रहा है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.