
TikTok की सर्विस अमेरिका में बंद, ऑफलाइन होने पर कहा सॉरी, क्या ट्रंप देंगे राहत?
AajTak
TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हुआ. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.
TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हो गया है. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. इसके साथ ही Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है. अमेरिका में कई यूजर्स को TikTok ओपेन करने के बाद ऑफलाइन का मैसेज नजर आया, जिसे कुछ यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया.
स्क्रीनशॉट्स में अंग्रेजी भाषा में सॉरी लिखकर मैसेज की शुरुआत की गई. मैसेज में लिखा कि सॉरी TikTok अब से उपलब्ध नहीं होगा. साथ ही मैसेज में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समस्या का समाधान लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है. वे 20 जनवरी को अपना पदभार संभालने जा रहे हैं, जिसके बाद वे Tik-tok को बैन से राहत दे सकते हैं. Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है.
एनबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने फोन पर दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है. वे चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को दी गई समय सीमा को 90 दिन और बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह अंतिम फैसले तक पहुंचते हैं, तो वे खुद सोमवार को इसका ऐलान कर देंगे.
यह भी पढ़ें: अब अमेरिका में अपना बोरिया-बिस्तर समेटेगा TikTok, बैन होने वाला है चीनी ऐप

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.