TikTok की सर्विस अमेरिका में बंद, ऑफलाइन होने पर कहा सॉरी, क्या ट्रंप देंगे राहत?
AajTak
TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हुआ. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.
TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हो गया है. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. इसके साथ ही Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है. अमेरिका में कई यूजर्स को TikTok ओपेन करने के बाद ऑफलाइन का मैसेज नजर आया, जिसे कुछ यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया.
स्क्रीनशॉट्स में अंग्रेजी भाषा में सॉरी लिखकर मैसेज की शुरुआत की गई. मैसेज में लिखा कि सॉरी TikTok अब से उपलब्ध नहीं होगा. साथ ही मैसेज में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समस्या का समाधान लाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है. वे 20 जनवरी को अपना पदभार संभालने जा रहे हैं, जिसके बाद वे Tik-tok को बैन से राहत दे सकते हैं. Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है.
एनबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने फोन पर दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है. वे चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को दी गई समय सीमा को 90 दिन और बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह अंतिम फैसले तक पहुंचते हैं, तो वे खुद सोमवार को इसका ऐलान कर देंगे.
यह भी पढ़ें: अब अमेरिका में अपना बोरिया-बिस्तर समेटेगा TikTok, बैन होने वाला है चीनी ऐप
Sambhal DM in Premanand Maharaj Ashram: संभल जिले के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. संत ने जिलाधिकारी को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. साथ ही निर्भीक और निष्पक्ष होकर प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन करने का मंत्र भी दिया.
अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहापात्रा ने अपनी जिंदगी के संघर्षों और सफलता की कहानी साझा करते हुए समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को खत्म करने का आह्वान किया. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपने बचपन के संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका जन्म एक ऐसे ग्रामीण परिवार में हुआ, जहां आर्थिक स्थिति कमजोर थी. उनके जन्म पर परिवार के कुछ सदस्यों को बेटे की चाह थी, लेकिन उनके माता-पिता ने कभी उनके साथ भेदभाव नहीं किया.
अंटार्कटिका की बर्फीली चादरों के बीच एक ऐसा पहाड़ छिपा है, जो देखने में बिल्कुल प्राचीन मिस्री पिरामिड जैसा लगता है. इसे लेकर कई हैरान करने वाली थ्योरीज सामने आई हैं, जिनमें से एक दावा करती है कि इस पिरामिडनुमा पहाड़ का निर्माण एलियंस ने किया है. आइए जानते हैं वैज्ञानिक इन दावों पर क्या कहते हैं और यह पहाड़ पिरामिड जैसा क्यों दिखता है?
महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. दूसरी तरफ यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.