संभल के DM को प्रेमानंद महाराज ने क्यों दिया गीता के अर्जुन का उदाहरण?
AajTak
Sambhal DM in Premanand Maharaj Ashram: संभल जिले के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. संत ने जिलाधिकारी को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. साथ ही निर्भीक और निष्पक्ष होकर प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन करने का मंत्र भी दिया.
Sambhal DM in Premanand Maharaj Ashram: उत्तर प्रदेश के संभल में प्राचीन स्मारकों को संरक्षित करने और पौराणिक काल के तीर्थों को पुनर्जीवित करने की मुहिम को लेकर चर्चा में आए जिलाधिकारी (DM) डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. डीएम को संत ने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. साथ ही निर्भीक और निष्पक्ष होकर प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन करने का मंत्र भी दिया.
दरअसल, बीते 14 दिसंबर को संभल के खग्गू सराय इलाके में मुस्लिम आबादी के बीचो-बीच स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर के डीएम संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई ने कपाट खुलवाए थे. संभल में 46 साल बाद मंदिर के कपाट खुलने की चर्चा देशभर में होने लगी है. लेकिन कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलवाने के साथ ही संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने संभल के 68 तीर्थों और 19 प्राचीन कूपों को खोजने की भी बड़ी मुहिम शुरू कर दी और अभी तक लगभग 30 से ज्यादा तीर्थ मिल भी चुके हैं और मुहिम लगातार जारी है.
इसी बीच, संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिलाधिकारी पहले संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करते हैं और फिर प्रेमानंद महाराज संभल जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया को कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हैं. देखें Video:-
डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया 'एकांतिक वार्तालाप' में पहुंचते हैं तो शिष्य सबसे पहले डीएम संभल का परिचय संत प्रेमानंद महाराज को देते हैं. इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ''भगवान की कृपा से ही हर सेवा मिलती है, तो जब भगवत कृपा से यह सेवा मिली है तो इसका निर्वहन करते रहना है. भले ही प्रलोभन से कोई प्रभावित करे, भयभीत नहीं होना है. अपने अधिकार अनुसार राष्ट्र की सेवा करो. भगवान का स्मरण करते हुए ही जीवन व्यतीत करो, क्योंकि जीवन का लक्ष्य भगवान की प्राप्ति है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमें भजन करने और आपको जिला संभालने का मौका मिला है, तो सेवाएं भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन इनाम दोनों को एक ही मिलेगा. आपको जिलाधिकारी का पद मिला है तो अगर ईमानदारी से और सत्य भाव से नाम जपते हैं, तो आप एक महात्मा हैं, जो महात्मा की गति होगी, वही आपकी भी गति होगी.''
प्रेमानंद महाराज ने सीनियर आईएएस डॉ राजेंद्र पेंसिया को गीता के अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा, ''अर्जुन कहते हैं कि संन्यास लेकर भगवान का भजन करूंगा. लेकिन भगवान उनसे मना करते हैं और कहते हैं कि इस समय धर्मयुद्ध कर्तव्य है. तो आप अपने कर्तव्य का पालन करते हुए और नाम का जाप करते हुए केवल यह देखिए कि आपसे अपने कर्तव्य में गलती नहीं होनी चाहिए. जैसे कि हम अपने भजन में गलती नहीं होने देंगे.
क्योंकि आपका जो पद है, उसमें बस प्रलोभन से कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए, तो वही भगवान की आराधना बन जाएगी और देश की सेवा भी हो ही जाएगी. इसे आप एक उत्तम अधिकारी भी माने जाएंगे और भगवान की सेवा भी मानी जाएगी.
Sambhal DM in Premanand Maharaj Ashram: संभल जिले के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. संत ने जिलाधिकारी को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. साथ ही निर्भीक और निष्पक्ष होकर प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन करने का मंत्र भी दिया.
अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहापात्रा ने अपनी जिंदगी के संघर्षों और सफलता की कहानी साझा करते हुए समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को खत्म करने का आह्वान किया. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपने बचपन के संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका जन्म एक ऐसे ग्रामीण परिवार में हुआ, जहां आर्थिक स्थिति कमजोर थी. उनके जन्म पर परिवार के कुछ सदस्यों को बेटे की चाह थी, लेकिन उनके माता-पिता ने कभी उनके साथ भेदभाव नहीं किया.
अंटार्कटिका की बर्फीली चादरों के बीच एक ऐसा पहाड़ छिपा है, जो देखने में बिल्कुल प्राचीन मिस्री पिरामिड जैसा लगता है. इसे लेकर कई हैरान करने वाली थ्योरीज सामने आई हैं, जिनमें से एक दावा करती है कि इस पिरामिडनुमा पहाड़ का निर्माण एलियंस ने किया है. आइए जानते हैं वैज्ञानिक इन दावों पर क्या कहते हैं और यह पहाड़ पिरामिड जैसा क्यों दिखता है?
महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. दूसरी तरफ यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.