JEE Mains Exam में नहीं ले जा सकते पानी की ये वाली बोतल, पढें- क्या हैं नई गाइडलाइंस
AajTak
22 जनवरी 2025 तो जेईई मेन सेशन 1 में (BE/BTech) की परीक्षा होनी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र कुछ जरूरी गाइडलाइंस का ध्यान रखें. नीचे दी गईं गाइडलाइंस में बताया गया है कि छात्र परीक्षा में कौन-सा सामान ले जा सकते हैं और क्या चीजें ले जाने पर प्रतिबंध है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के जनवरी सेशन में 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. 22 जनवरी को JEE Main परीक्षा सत्र 1 में (BE/BTech) की परीक्षा होगी. इस साल JEE Main परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है, पहला चरण जनवरी में और दूसरा चरण अप्रैल में होगा.
पेपर 1 (BE/BTech), पेपर 2A (BArch) और पेपर 2B (BPlanning) की परीक्षा तीन घंटे की होगी. वहीं, BArch और BPlanning दोनों पेपरों की परीक्षा का समय तीन घंटे 30 मिनट होगा. JEE Main 2025 का पेपर 2 (BArch/BPlanning) 30 जनवरी को केवल दूसरी शिफ्ट में 3 बजे से आयोजित होगा, जबकि सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक होगी. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें.
JEE Main 2025 के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना होगा ताकि उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जा सके. इसके अलावा उम्मीदवारों को DigiLocker/ABC ID के माध्यम से पंजीकरण करना था. जिन्होंने ऐसा नहीं किया, उन्हें परीक्षा के दिन जल्दी पहुंचना होगा. परीक्षा के समय एडमिट कार्ड ले जाना ना भूलें. इसके अलावा एक पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड) की मूल प्रति भी साथ लानी होगी.
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार को अपनी एक फोटो चिपकानी होग. परीक्षा केंद्र पर दो अतिरिक्त फोटो भी ले जाना बेहतर होगा. याद रखें उपस्थिति पत्रक पर एक पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकानी होगी, जो ऑनलाइन आवेदन में अपलोड की गई फोटो के समान होनी चाहिए.
इन चीजों को ले जाने से बचें
अंटार्कटिका की बर्फीली चादरों के बीच एक ऐसा पहाड़ छिपा है, जो देखने में बिल्कुल प्राचीन मिस्री पिरामिड जैसा लगता है. इसे लेकर कई हैरान करने वाली थ्योरीज सामने आई हैं, जिनमें से एक दावा करती है कि इस पिरामिडनुमा पहाड़ का निर्माण एलियंस ने किया है. आइए जानते हैं वैज्ञानिक इन दावों पर क्या कहते हैं और यह पहाड़ पिरामिड जैसा क्यों दिखता है?
महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. दूसरी तरफ यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.
TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हुआ. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि वह चाइना बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok को राहत दे सकते हैं. ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद संभवतः Tik-tok को अमेरिका में राहत दे सकते हैं, जो 90 दिन तक की हो सकती है.
भारत में 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा रही है, लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने इसकी उलट तस्वीर पेश की है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हैदराबाद का एक ठेले वाला एक विदेशी टूरिस्ट से एक केले के लिए 100 रुपये मांगता नजर आ रहा है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.