
सेल्फी के लिए 100 रुपये लेने लगी विदेशी महिला और चला पड़ा बिजनेस! सामने आया वीडियो
AajTak
Foreign Woman Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक विदेशी महिला अपने साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों से 100 रुपये चार्ज कर रही हैं.
आपने देखा होगा कि अक्सर लोग विदेशी पर्यटकों के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन, कई बार फोटो की ज्यादा डिमांड की वजह से पर्यटक परेशान भी नजर आते हैं. हाल ही में फोटो की ज्यादा डिमांड की वजह से एक विदेशी महिला पर्यटक ने ऐसा तरीका निकाला कि उसके बाद से उन्हें कमाई भी होने लगी.
दरअसल, इस विदेशी महिला ने अपने साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए 100 रुपये चार्ज लेना शुरू कर दिया. सेल्फी के चार्ज लेने के लिए पहले महिला ने एक बोर्ड बनाया, इस बोर्ड को देखकर ही लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाने पहुंच गए. अब महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'एक सेल्फी के 100 रुपये'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि सेल्फी की भारी डिमांड को देखते हुए महिला ने एक बोर्ड बनाया, जिसपर '1 Selfie 100 Rs.' लिखा. इसके बाद लोग खुद ही उनके पास आने लगे और उन्होंने 100-100 रुपये देकर फोटो क्लिक करवाना शुरू कर दिया. अब महिला के इस नए 'बिजनेस' का वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स ना सिर्फ कमेंट कर रहे हैं, बल्कि इसे बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं.
वीडियो Angelinali777 यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 3.2 मिलियन (खबर लिखे जाने तक) बार देखा जा चुका है और 90 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. ये विदेशी महिला ट्रेवल के वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं और अब उनका ये वीडियो चर्चा में है. महिला ने अपने अकाउंट पर इंडिया में ही घूमने के कई वीडियो शेयर किए हैं.
हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि भारत में ये वीडियो कहां का है. वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है कि इसके साथ 18 फीसदी टैक्स भी लगाना चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 100 के आगे एक जीरो और लगाना चाहिए. साथ ही लोग इस बिजनेस प्लान की तारीफ भी कर रहे हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.