AI Agent को लेकर होगा बड़ा ऐलान, टॉप US ऑफिशियल्स के साथ ChatGPT मेकर की मीटिंग!
AajTak
ChatGPT मेकर OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन फिलहाल वॉशिंगटन में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 30 जनवरी को यूएस ऑफिशियल के साथ क्लोज्ड डोर मीटिंग है जहां AI Agents को लेकर कुछ फैसले लिए जा सकते हैं.
OpenAI CEO Sam Altman वॉशिंगटन में एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ 30 जनवरी को Washington में अमेरिकी सरकार के टॉप ऑफिशियल्स के साथ OpenAI CEO Sam Altman की एक क्लोज़्ड डोर मीटिंग है.
ग़ौरतलब है कि Super Intelligence के क्षेत्र में OpenAI एक बड़े ब्रेकथ्रू का दावा कर रहा है. Axios की रिपोर्ट में कहा गया है कि जल्द ही AI से Ph. D. लेवल इंटेलिजेंस का ब्रेकथ्रू मिल सकता है. इस क्लोज़्ड डोर मीटिंग में AI Agents को लेकर चर्चा होनी है. इस दौरान कंपनी AI Agents का डेमोंस्ट्रेशन भी दे सकती है.
बताया जा रहा है कि OpenAI काफी समय से Operator नाम के AI Agents पर काम कर रही है. ये टूल इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. OpenAI के CEO फिलहाल वॉशिंगटन में हैं और डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले रहे हैं.
Axios की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ OpenAI CEO Sam Altman ने अमेरिकी सरकार के ऑफिशियल्स के साथ क्लोज़्ड डोर मीटिंग प्रोपोज़ किया था जिसे मान लिया गया है. हालांकि अभी ना तो अमेरिकी सरकार ना ही OpenAI की तरफ़ से इस मीटिंग को लेकर कोई जानकारी दी गई है. अभी बस चर्चा है.
पिछले हफ्ते OpenAI ने एक इकोनॉमिक ब्लूप्रिंट जारी किया था. इसमें अमेरिका में AI कैसे re industrialism ला सकता इस बात पर भी चर्चा होनी है. सराकर GenAI को कैसे युटिलाइज कर सकती है इस बात पर भी चर्चा हो सकती है.
इस क्लोज़्ड डोर मीटिंग में Super Intelligence, Artificial General Intelligence (AGI) और AI Agent के बारे में भी डिस्कशन होना है. हाल ही में सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि फ्यूचर AI Agents का ही है और कंपनी भी इस साल से ही AI Agents डिप्लॉय कर देगी.
Sambhal DM in Premanand Maharaj Ashram: संभल जिले के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. संत ने जिलाधिकारी को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. साथ ही निर्भीक और निष्पक्ष होकर प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन करने का मंत्र भी दिया.
अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहापात्रा ने अपनी जिंदगी के संघर्षों और सफलता की कहानी साझा करते हुए समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को खत्म करने का आह्वान किया. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपने बचपन के संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका जन्म एक ऐसे ग्रामीण परिवार में हुआ, जहां आर्थिक स्थिति कमजोर थी. उनके जन्म पर परिवार के कुछ सदस्यों को बेटे की चाह थी, लेकिन उनके माता-पिता ने कभी उनके साथ भेदभाव नहीं किया.
अंटार्कटिका की बर्फीली चादरों के बीच एक ऐसा पहाड़ छिपा है, जो देखने में बिल्कुल प्राचीन मिस्री पिरामिड जैसा लगता है. इसे लेकर कई हैरान करने वाली थ्योरीज सामने आई हैं, जिनमें से एक दावा करती है कि इस पिरामिडनुमा पहाड़ का निर्माण एलियंस ने किया है. आइए जानते हैं वैज्ञानिक इन दावों पर क्या कहते हैं और यह पहाड़ पिरामिड जैसा क्यों दिखता है?
महाकुंभ में आस्था और अध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया आई है. दूसरी तरफ यूट्यूबर भी यहां अपनी रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिनका वीडियो वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो , जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से मारते हुए दिखाई दिए थे.