
लड़कियों के रूम में CCTV, पैसे लेकर छात्रों को किया पास, गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर लगे गंभीर आरोप
AajTak
आरोप है कि प्रवेंदर
गुजरात यूनिवर्सिटी के स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी और एसोसिएट प्रोफेसर प्रवेंदर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोप है कि एसोसिएट प्रोफेसर प्रवेंदर कॉलेज के लेडीज रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करते थे, अटेंडेंस के लिए विद्यार्थियों से पैसे लेते थे, विद्यार्थियों के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर या सिक्का लगाने के लिए भी पैसे लेते थे, और विद्यार्थियों को पैसे लेकर आंसरशीट घर ले जाकर लिखने के लिए देते थे.
लड़कियों के रूम का सीसीटीवी देखने का आरोप
गुजरात यूनिवर्सिटी के स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर प्रवेंदर पर गंभीर आरोप लगे हैंय एक पत्र में यह दावा किया गया है कि प्रवेंदर लेडीज रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करते थे और डेज सेलिब्रेशन के दौरान कपड़े बदलने वाली लड़कियों के सीसीटीवी फुटेज देखते थे. इसके अलावा, कुछ लड़कियों के अंगों पर उन्होंने अतिशर्मनाक टिप्पणी की थी.
इस तरह छात्रों से वसूलते थे पैसे
आरोप है कि प्रवेंदर "प्रवेंदर सर्विस टैक्स" (पीएसटी) के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे लेते थे. वे गलत अटेंडेंस के लिए 1500 रुपये, इंटरनल मार्क्स के लिए 500 रुपये, वाईवा के लिए 500 रुपये और जर्नल में हस्ताक्षर के लिए पैसे वसूलते थे. इसके अलावा, विद्यार्थियों से आंसरशीट पर हस्ताक्षर करने और घर ले जाकर लिखने के लिए 500 रुपये लिए जाते थे. कुछ मामलों में, स्कॉलरशिप और बोनाफाइड सर्टिफिकेट पर भी 500 रुपये लिए जाते थे. आरोप यह भी है कि पूरे सेमेस्टर में "कॉम्बो पैक" ऑफर के तहत 6,000 रुपये लेकर सब कुछ सेट किया जाता था.
आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर?

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.