लड़कियों के रूम में CCTV, पैसे लेकर छात्रों को किया पास, गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर लगे गंभीर आरोप
AajTak
आरोप है कि प्रवेंदर
गुजरात यूनिवर्सिटी के स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी और एसोसिएट प्रोफेसर प्रवेंदर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोप है कि एसोसिएट प्रोफेसर प्रवेंदर कॉलेज के लेडीज रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करते थे, अटेंडेंस के लिए विद्यार्थियों से पैसे लेते थे, विद्यार्थियों के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर या सिक्का लगाने के लिए भी पैसे लेते थे, और विद्यार्थियों को पैसे लेकर आंसरशीट घर ले जाकर लिखने के लिए देते थे.
लड़कियों के रूम का सीसीटीवी देखने का आरोप
गुजरात यूनिवर्सिटी के स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर प्रवेंदर पर गंभीर आरोप लगे हैंय एक पत्र में यह दावा किया गया है कि प्रवेंदर लेडीज रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करते थे और डेज सेलिब्रेशन के दौरान कपड़े बदलने वाली लड़कियों के सीसीटीवी फुटेज देखते थे. इसके अलावा, कुछ लड़कियों के अंगों पर उन्होंने अतिशर्मनाक टिप्पणी की थी.
इस तरह छात्रों से वसूलते थे पैसे
आरोप है कि प्रवेंदर "प्रवेंदर सर्विस टैक्स" (पीएसटी) के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे लेते थे. वे गलत अटेंडेंस के लिए 1500 रुपये, इंटरनल मार्क्स के लिए 500 रुपये, वाईवा के लिए 500 रुपये और जर्नल में हस्ताक्षर के लिए पैसे वसूलते थे. इसके अलावा, विद्यार्थियों से आंसरशीट पर हस्ताक्षर करने और घर ले जाकर लिखने के लिए 500 रुपये लिए जाते थे. कुछ मामलों में, स्कॉलरशिप और बोनाफाइड सर्टिफिकेट पर भी 500 रुपये लिए जाते थे. आरोप यह भी है कि पूरे सेमेस्टर में "कॉम्बो पैक" ऑफर के तहत 6,000 रुपये लेकर सब कुछ सेट किया जाता था.
आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर?
Sambhal DM in Premanand Maharaj Ashram: संभल जिले के DM डॉ राजेंद्र पेंसिया का वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में हाजिरी लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. संत ने जिलाधिकारी को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. साथ ही निर्भीक और निष्पक्ष होकर प्रशासनिक कर्तव्यों के निर्वहन करने का मंत्र भी दिया.
अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहापात्रा ने अपनी जिंदगी के संघर्षों और सफलता की कहानी साझा करते हुए समाज में बेटा-बेटी के भेदभाव को खत्म करने का आह्वान किया. आजतक से बातचीत में उन्होंने अपने बचपन के संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए कहा कि उनका जन्म एक ऐसे ग्रामीण परिवार में हुआ, जहां आर्थिक स्थिति कमजोर थी. उनके जन्म पर परिवार के कुछ सदस्यों को बेटे की चाह थी, लेकिन उनके माता-पिता ने कभी उनके साथ भेदभाव नहीं किया.
अंटार्कटिका की बर्फीली चादरों के बीच एक ऐसा पहाड़ छिपा है, जो देखने में बिल्कुल प्राचीन मिस्री पिरामिड जैसा लगता है. इसे लेकर कई हैरान करने वाली थ्योरीज सामने आई हैं, जिनमें से एक दावा करती है कि इस पिरामिडनुमा पहाड़ का निर्माण एलियंस ने किया है. आइए जानते हैं वैज्ञानिक इन दावों पर क्या कहते हैं और यह पहाड़ पिरामिड जैसा क्यों दिखता है?