
Saif Ali Khan Attack: इमरजेंसी होने पर कैसे करें हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से दावा? जान लीजिए एक-एक डिटेल
AajTak
Saif Ali Khan पर हुए जनलेवा हमले और इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती होने के मामले ने हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत को एक बार फिर उजागर किया है. मेडिकल इमरजेंसी किसी के साथ कभी भी हो सकती है और इसके लिए जरूरी है कि Health Insurance क्लेम के बारे में एक-एक डिटेल पता हो.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खाल पर हुए अटैक (Saif Ali Khan Attack) ने हेल्थ इंश्योरेंस के महत्व को उजागर किया है. मेडिकल इमरजेंसी कभी भी आ सकती है, जिसके लिए स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) बहुत जरूरी हो जाता है. लेकिन इसकी क्लेम प्रक्रिया के बारे में एक-एक डिटेल की पहले से जानकारी होना भी बेहद जरूरी है, जिससे आखिरी समय में होने वाले तनाव से बचा जा सकता है. फिर चाहे बात इमरजेंसी की हो या फिर प्लान्ड ट्रीटमेंट का मामला हो.
सैफ अली खान की ओर से इतना क्लेम सबसे पहले बात कर लेते हैं Bollywood एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद किए गए इंश्योरेंस क्लेम के वाले में, तो बता दें कि चाकू के हिंसक हमले का शिकार हुए सैफ को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके पास निवा बूपा (Niva Bupa) की पॉलिसी थी. उनकी ओर से 35.95 लाख रुपये का दावा किया गया है, जिसमें से 25 लाख रुपये कैशलेस उपचार के लिए पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं. इसके लेकर हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर की ओर से भी बयान जारी कर डिटेल शेयर की गई है. निवा बूपा ने कहा कि पॉलिसी की शर्तों के अनुसार अंतिम बिल जमा होने के बाद शेष राशि का निपटान किया जाएगा. बयान में कहा गया कि 'हम सैफ अली खान से जुड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत चिंतित हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हमारे पॉलिसीधारकों में से एक के रूप में, उनके अस्पताल में भर्ती होने से कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन अनुरोध शुरू हुआ, जिसे हमने उपचार शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी.'
क्लेम से जुड़ी हर डिटेल जानना जरूरी अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की यह घटना इस बात को उजागर करती है कि मेडिकल इमजेंसी किसी को भी कभी भी हो सकती है. ऐसी स्थिति में हेल्थ इंश्योरेंस बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. अब बात अगर दावे की करें, तो इसके बार में एक-एक जानकारी होना बेहद जरूरी है.
इमरजेंसी की स्थिति में ये प्रोसेस मेडिकल इमरजेंसी में त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण हो जाती है. ऐसी स्थिति में कुछ आसान स्टेप उठाकर परेशानियों से बचा जा सकता है और सही तरीके से क्लेम किया जा सकता है.
स्टेप-1: इमरजेंसी में भर्ती के समय एडवांस डिपॉजिट की जरूरत हो सकती है. ऐसे में वेरिफिकेशन के लिए KYC डॉक्युमेंट्स रखें. स्टेप-2: बीमा कंपनी या थर्ड-पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (TPA) को उनकी हेल्पलाइन के माध्यम से जल्द से जल्द इस स्थिति की सूचना दें. स्टेप-3: मरीज का हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड और वैध फोटो आइडेंटिटी रखें. अस्पताल की मदद से बीमाकर्ता/TPA को रिक्वेस्ट भेजें. स्टेप-4: जांच रिपोर्ट जैसे चिकित्सा विवरण फॉर्वर्ड करें. पर्सनल रिकॉर्ड के लिए सभी रिपोर्टों और डिस्चार्ज समरी की कॉपी इकठ्ठा रखें.
यहां ध्यान रखें कि अगर बीमा कंपनी की ओर से प्री-ऑथोराइजेशन रिजेक्ट भी कर दिया जाता है या कैशलेस उपचार से इनकार करती है. तो इस स्थिति में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के बाद TPA को ओरिजनल बिल और डॉक्युमेंट मुहैया कराके भरपाई (Reimbursement) क्लेम कर सकते हैं.

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत की. तीन घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AI को लेकर अपनी राय रखी. दुनिया AI के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना AI अधूरा है. उन्होंने कहा कि यहां सभी एक-दूसरे की अपने अनुभव और ज्ञान से मदद कर सकता है.

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के कई शहर को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इसी बीच मशहूर ट्रैवलर और इंफ्लूएंसर केन ने पाकिस्तान टूर के दौरान लाहौर मेट्रो का अनुभव लिया और अपना वीडियो शेयर किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

'हैरान हूं, इतना पैसा मिलेगा, आधा करूंगा दान', घर में मिले थे 37 साल पहले RIL के शेयर खरीदने के पेपर
Viral Stocks Paper: अब खुद एक पोस्ट में रतन ढिल्लों ने बताया कि है कि उनकी समस्या का हल हो गया है, रतन ढिल्लों ने लिखा, 'मैं शेयर बाजार के बारे में बहुत जानकार नहीं हूं, इसलिए सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ही लोगों ने मेरी मदद करने की कोशिश की, जबकि कुछ ने मुझे गुमराह किया.'

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.