Abhishek Sharma, IPL 2024: 1 गेंद से चूके अभिषेक शर्मा... वरना बन जाता आईपीएल का महारिकॉर्ड
AajTak
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदारबाद का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मौजूदा सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की. सनराइजर्स हैदराबाद की इस शानदार जीत में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका रही.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रनों से हरा दिया. शनिवार (20 अप्रैल) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 199 रन ही बना सकी. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की आठ मैचों में यह पांचवीं हार रही. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह सात मैचों में पांचवीं जीत रही.
अभिषेक शर्मा इतिहास रचने से चूके...
सनराइजर्स हैदराबाद की इस शानदार जीत में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका रही. अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ 6.2 ओवरों में 131 रनों की साझेदारी की, जिसके चलते उनकी टीम विशाल स्कोर तक पहुंच पाई. अभिषेक ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल रहे.
1️⃣2️⃣5️⃣ - THE HIGHEST POWERPLAY SCORE IN T20 CRICKET!! 🔥#DCvSRH #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinBhojpuri pic.twitter.com/JrRRt53dsh
हालांकि अभिषेक शर्मा आईपीएल में एक महारिकॉर्ड बनाने से चूक गए. अभिषेक के पास आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का मौका था. अभिषेक ने 11 गेंदों पर 46 रन बना लिए थे, लेकिन वह अगली गेंद पर आउट हुए. अभिषेक को कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल के नाम पर है. यशस्वी ने आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी थी.
आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से) 13 यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स, 2023 14 केएल राहुल, पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स, 2018 14 पैट कमिंस, कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस, 2022 15 जेक फ्रेजर-मैकगर्क, दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2024
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.