)
26 जनवरी की परेड में नाचने लगीं PM इंदिरा गांधी, पढ़ें रिपब्लिक डे का सालों पुराना किस्सा
Zee News
Republic Day: गणतंत्र दिवस से जुड़ी कई ऐसी यादें हैं जिन्हें अक्सर किसी न किसी मौके पर ताजा कर लिया जाता है. ऐसी ही एक याद है पूर्व प्रधानमंत्र इंदिरा गांधी से जुड़ी, जब उन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान नृत्य किया था.
Republic Day: 26 जनवरी वो दिन होता है जब हर भारतीय का मन देशभक्ति से भरा होता है. कर्तव्यपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड को देखने के लिए देशभर के लोग बेहद उत्साहित रहते हैं. 26 जनवरी पर होने वाली परेड में देश की तीनों सेनाओं के शौर्य का प्रदर्शन देखने को मिलता है. भारत इस बार पूरे जोर-शोर के साथ अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. ऐसे में 26 जनवरी के मौके पर इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई कई यादें भी ताजा होने लगती हैं. ऐसी ही एक किस्सा आज हम खोलने जा रहे हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ा है.