
12वीं क्लास में हो गए थे फेल, गर्लफ्रैंड की शर्त ने बदली किस्मत; जानिए इस IPS अधिकारी की कहानी
Zee News
Motivational Story: कई लोग थोड़ी सी असफलता से परेशान हो जाते हैं और हार मान लेते हैं, वहीं मनोज कुमार शर्मा ने 12वीं में फेल होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत करके अपने सपने को पूरा किया. उनकी ये कहानी छात्रों को प्रेरणा देती है.
नई दिल्ली. हर कोई अपनी अनूठी पहचान बनाना चाहता है. इसके लिए लोग जी जान लगाकर खूब पढ़ाई-लिखाई करते हैं. अगर कभी असफलता हाथ लगती है तो अक्सर बच्चों का मनोबल टूट जाता है. इसके बाद कुछ लोग गलत कदम तक उठा लेते हैं. आज हम एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कम उम्र में न सिर्फ बड़ी कामयाबी हासिल की बल्कि जीवन में कई असफलताएं देखने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी अलग पहचान बनाई.
ये कहानी है IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की. मनोज 12वीं क्लास में फेल हो गए थे. लेकिन बावजूद इसके उन्हें हार नहीं मानी और देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा को पास करे IPS बन गए. उनकी सफलता की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है और ये छात्रों को मोटिवेट भी करती है.